लखनऊ डेस्क
बहुजन समाज पार्टी बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष के करीबी और यूपी के पूर्व आईएएस नेतराम के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। IT की टीम ने नेतराम के यूपी, दिल्ली और कोलकाता समेत कई ठीकानों पर छापेमारी की है। बता दें नेतराम बीएसपी के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे।
सूत्रों की माने तो मायावती के पूर्व सचिव नेतराम के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान करीब 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पाई है। जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने नेतराम के लखनऊ के घर से कई लग्ज़री कार बरामद की हैं। यही नहीं पता चला है कि आयकर विभाग की टीमों ने रिटायर्ड आईएएस नेतराम के 21 एसबीआई खातों की जानकारी भी ली है।
बताते चले कि नेतराम को यूपी के ताकतवर आईएस अफसरों में से एक माना जाता रहा। उत्तर प्रदेश में 2007-2012 तक मायावती की सरकार में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के तौर पर तैनात थे। तत्कालीन नेतराम का कद इतना बड़ा था कि कैबिनेट मंत्रियों को भी उनसे मिलने के लिए मुख्यमंत्री की तरह समय लेना पड़ता था।