Sunday - 27 October 2024 - 3:32 PM

Zomato पर लगे सनसनीखेज आरोप, कंपनी स्टाफ ने कहा- गोमांस डिलीवर करवाया जा रहा

न्यूज़ डेस्क।

ऑनलाइन खाना डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो एकबार फिर चर्चा में है। इस बार कंपनी के ही स्टाफ ने सनसनीखेज आरोप लगाया है। आरोप है कि डिलीवर स्टाफ से बीफ डिलीवर करवाया जा रहा है। जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। मामला पश्चिम बंगाल का है। यहां कंपनी के डिलीवर स्टाफ ने हड़ताल शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूबे के हावड़ा में जोमैटो फूड डिलीवरी स्टाफ गोमांस और पोर्क देने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उनका कहना है कि कंपनी हमारी मांगों को नहीं सुन रही है और हमें अपनी इच्छा के विरुद्ध गोमांस और पोर्क देने के लिए मजबूर कर रही है। हम पिछले एक सप्ताह से हड़ताल पर हैं।

मामला सामने के बाद पश्चिम बंगाल के मंत्री राजीब बनर्जी का कहना है कि कंपनी को किसी भी व्यक्ति को उसके धर्म के खिलाफ जाने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए। यह गलत है। अब जब मुझे इस संबंध में जानकारी मिली है, तो मैं इस मामले को देखूंगा।

आपको बता दें जोमैटो अभी हाल ही में अपने एक ग्राहक के साथ विवाद को लेकर चर्चा में रहा है। अमित शुक्ला ने जोमैटो से खाना मंगाया। उसने देखा कि खाना पहुंचाने आया व्यक्ति मुस्लिम है, तो उसने जोमैटो से अलग डिलीवरी ब्वॉय भेजने को कहा। शुक्ला ने कहा कि आप मुझे खाना लेने के लिये बाध्य नहीं कर सकते हैं। मुझे पैसा वापस नहीं चाहिये, बस ऑर्डर रद्द करो।’

जोमैटो ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा था, ‘खाने का कोई धर्म नहीं होता है। खाना खुद ही एक धर्म है।’ कंपनी इस रुख पर टिकी रही और डिलीवरी ब्वॉय बदलने से मना कर दिया। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर काफी माहौल गरमाया रहा था। कुछ लोगों ने जोमैटो का समर्थन किया था तो कुछ लोग कंपनी को हिन्दू विरोधी साबित करने में जुट गए थे।

यह भी पढ़ें : रजनीकांत ने मोदी-शाह को बताया ‘कृष्‍ण-अर्जुन’

यह भी पढ़ें : अनुराग कश्यप ने छोड़ा ट्वीटर एकाउंट, जानिए क्या है वजह

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com