Tuesday - 7 January 2025 - 5:07 PM

धनश्री वर्मा से तलाक पर युजवेंद्र चहल का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के क्रिकेटर पति युजवेंद्र चहल से तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया. इस बीच वे सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट भी कर रहे हैं. धनश्री से तलाक की खबरों को लेकर अब युजवेंद्र चहल का पहला रिएक्शन सामने आ गया है.

युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है जिसे धनश्री से तलाक की खबरों से जोड़कर देखा जा रहा है. पोस्ट में लिखा है- ‘खामोशी सबसे गहरी आवाज है, उनके लिए जो सारे शोर-शराबे से उठकर सुन सकते हैं.’

बता दें कि इससे पहले भी युजवेंद्र चहल ने एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने अपने मां-बाप के लिए कड़ी मेहनत और गर्व करने की बात कही थी. पोस्ट में उन्होंने लिखा था- ‘कड़ी मेहनत लोगों के कैरेक्टर को हाइलाइट करती है. आप अपनी जर्नी जानते हैं. आप अपना दर्द जानते हैं. आप जानते हैं कि यहां तक ​​पहुंचने के लिए आपने क्या-क्या किया है. दुनिया जानती है. आप तनकर खड़े हैं. आपने अपने पिता और अपनी मां को गर्व करने के लिए अपना पूरा पसीना बहाया है. हमेशा एक प्राउड बेटे की तरह सीना तानकर खड़े रहे.’

ये भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा चुनावों का ऐलान, जानें कब होगी वोटिंग

होटल के बाहर मिस्ट्री गर्ल संग दिखे युजवेंद्र

धनश्री से तलाक की खबरों के बीच हाल ही में युजवेंद्र चहल को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया था. द न्यू इंडिया के शेयर किए गए एक वीडियो में युजवेंद्र चहल किसी लड़की के साथ होटल से निकलते नजर आए थे. इस दौरान क्रिकेटर ने कैमरे को देखकर अपना चेहरा भी छिपा लिया था. वहीं धनश्री वर्मा इन दिनों अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो जूत्ती कसूरी की शूटिंग में बिजी हैं. इसके साथ ही धनश्री या युजवेंद्र में से किसी ने अभी तक अपने तलाक की खबरों को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com