Friday - 28 March 2025 - 7:12 PM

मोहब्बत के मैदान में रिश्तों की हार-जीत!

जुबिली स्पेशल डेस्क

क्रिकेट की दुनिया में जब किसी खिलाड़ी का सिक्का चलता है तो उसकी दुनिया भी बदल जाती है। जहां एक ओर मैदान पर उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों चर्चा का विषय हुआ करती है तो दूसरी तरफ मैदान के बाहर भी इन खिलाड़ियों की एक अलग लाइफ होती है।

अपने शानदार प्रदर्शन से वो दुनिया जीतने का हौसला दिखाता है तो उसकी कामयाबी को देखकर उसके न जाने कितने लोग दीवाने हो जाते हैं। मैदान के बाहर उसे एक हसीन हमसफर की तलाश होती है और वो अक्सर किसी बड़ी एक्ट्रेस को दिल दे बैठता है और फिर उसका प्यार शादी में बदल जाता है।

शादी-शुदा जिंदगी एक मैच की तरह होती है और अप और डाउन लगा रहता है और कभी-कभी तो तलाक के रूप में उनकी लाइफ में एक झटका लग जाता है।

अब इसका ताजा उदाहरण युजवेंद्र चहल है। दरअसल करीब ढाई साल तक एक-दूसरे से अलग रहने के बाद स्टार भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की राहे अलग-अलग हो गई और आज दोनों का तलाक हो गया है।

पिछले काफी दिनों से चली आ रही है अटकल के बीच आज दोनों का तलाक हो गया है। 20 मार्च को फैमिली कोर्ट में हाजिर हुए और फिर कोर्ट ने तलाक की अपील को मंजूर कर लिया।

कोर्ट की अपील मंजूर होते ही दोनों की शादी 4 साल और करीब 3 महीने में टूट गई। चहल और धनश्री की शादी 24 दिसंबर 2020 को बड़ी हुई थी लेकिन आज दोनों अलग हो गए है।

दोनों के बीच टकराव की खबरें तीन चार महीने पहले से आ रही थी लेकिन अब तलाक हो गया है। इस तलाक के बदले एलिमनी के तौर पर चहल की ओर से धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने पर भी सहमति बनी थी, जिसका 50 फीसदी हिस्सा भारतीय क्रिकेटर ने दे दिया है और बाकी हिस्सा अब धनश्री को मिलेगा।

इससे पहले पिछले साल जुलाई में हार्दिक का भी तलाक हुआ था। इससे पहले भी कई और क्रिकेटर है जिनका इससे पहले तलाक हो चुका है। शिखर धवन ने इस दर्द को सहा है और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी से उनका रिश्ता पिछले साल चार अक्टूबर को खत्म हुआ है। कोर्ट ने तलाक की वजह आयशा मुखर्जी द्वारा धवन का मानसिक उत्पीड़न बताया है।

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दो बार विवाह किया है लेकिन दोनों ही बार उनको तलाक लेना पड़ा है। अजहरुद्दीन ने नौरीन को 1996 में तलाक दे दिया और फिर उसके बाद उस वक्त की स्टार एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के साथ निकाह किया था लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा दिन टूट गया। साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया

दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी की थी। लेकिन अफसोस ये शादी पांच साल तक चली और दोनों का तलाक हो और फिर 2015 में दिनेश ने भारतीय स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से दूसरी शादी की।

जवागल श्रीनाथ ने 1999 में ज्योत्सना से शादी की थी। लेकिन दोनों का रिश्ता उस दिन खत्म हो गया पत्रकार माधवी पत्रावली से शादी करने के लिए उन्होंने 2007 में अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया।

एक दौर था जब विनोद कांबली को सचिन से बेहतर क्रिकेट कहा जाता था लेकिन उनकी कामयाबी ज्यादा दिन नहीं रही जबकि विनोद कांबली ने पहली शादी 1998 में नोएला लुईस से की थी। शादीशुदा रहते हुए उन्हें

लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और फिर उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया। तलाक के बाद विनोद ने एंड्रिया से दूसरी शादी की।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com