जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव लोकसभाा चुनाव बेहद करीब है। बीजेपी और कांग्रेस लगातार अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रहे हैं तो दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को झटका देने वाली ममता बनर्जी अकेले चुनाव लडऩे का फैसला लिया है और कल ही उन्होंने अपनी पार्टी के उन नामों का खुलासा किया है जिन्हें उन्होंने चुनाव में टिकट दिया है।
ममता की लिस्ट में दो ऐसे नाम है जिसकी वजह से बीजेपी काफी डरी हुई नजर आ रही है। माना जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा और यूसुफ पठान को लोकसभा चुनाव का टिकट देने से ममता के राजनीतिक विरोधियों में हलचल मच गई है। सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा खूब हो रही है और 24 घंटे से चल रहे ट्रेंड्स भी यही बता रहे हैं।
ममता बनर्जी ने कल ही 42 कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया तो उस लिस्ट में देखने से ये पता चला कि अभिषेक बनर्जी ने इस लिस्ट को तैयार की है और उनकी सोच के आधार पर पार्टी ने टिकट दिया है।
ममता ने बड़ा दांव चलते हुए गुजरात के पठान को सियासी पिच पर उतारा है जिसकी वजह से विरोधी भी काफी परेशान नजर आ रहे हैं। अगर देखा जाये तो इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस जैसे दल अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने के लिए प्रेस विज्ञाप्ति या फिर प्रेस वार्ता करते थे लेकिन ममता ने सबसे अलग रूख अपनाया और किसी फैशन शो के स्टेज की तरह सीएम आगे-आगे अपने पीछे कैंडिडेट्स को लेकर जनता के बीच सीधे तौर पर पहुंच गई और फिर अभिषेक बनर्जी एक-एक कर नाम का ऐलान करते जाते।
यह इवेंट सोशल मीडिया पर काफी देखा गया। इतना ही नहीं ये तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को ममता के ये अंदाज काफ पसंद आ रहा है।
आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा को फिर टिकट मिलने की उम्मीद थी लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई पूर्व क्रिकेटर और गुजरात के पठान, यूसफ पठान के नाम का ऐलान हुआ और हर कोई हैरान रह गया। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए अक्सर चर्चा में रहे लेकिन अब ये देखना होगा कि वो राजनीतिक पिच कितना कमाल करते हैं।