जुबिली न्यूज़ डेस्क
साल 2019 के जाने में कुछ ही घंटे बाकी हैं। ऐसे में जुबिली पोस्ट न्यूज़ इस इस साल के खट्टे-मीठे अनुभव और बहुत सी यादगार बातें शेयर कर रहा है। हम अपनी हैप्पी न्यू इयर 2020 सीरिज में आपको उन युवाओं से रूबरू करवाने जा रहे हैं जो मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्ख़ियों में रहे और काफी लोकप्रिय हुए।
आदित्य ठाकरे
बाल ठाकरे परिवार की नई पीढ़ी के 29 वर्षीय युवा नेता आदित्य ठाकरे ने इस बार के विधानसभा चुनाव में सफलता का नया इतिहास लिखा है, उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति में अपने आगमन को धमाकेदार साबित करते हुए वर्ली विधानसभा सीट पर 67 हजार से ज्यादा वोट से जीत हासिल की और वो अब उद्धव कैबिनेट में मंत्री हैं।
चन्द्रशेखर आजाद
भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद दलित राजनीति के क्षितिज पर नये युवातुर्क के रूप में उभर रहे हैं। चंद्रशेखर के तेजी से उभरने की पीछे दलित राजनीति में नई कोपलें का संकेत है। चंद्रशेखर की लोकप्रियता से बीजेपी या अन्य नेता ही नहीं बल्कि दलितों की बेटी नाम से मशहूर मायावती भी इर्ष्याग्नि से धधकती-भड़कती रहती हैं। वहीं चंद्रशेखर बड़ी ही सूझ-बूझ के साथ आगे बढ़ रहे हैं। यहां तक की वह मायावती से उलझने की बजाय अभी भी उन्हें अपनी बुआ कहते हैं।
दुष्यंत चोटाला
हरियाणा को इस बरस सबसे कम उम्र का डिप्टी सीएम मिला। उचाना कलां से जजपा विधायक दुष्यंत चौटाला 31 बरस की उम्र में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री बने। इतना ही नहीं दुष्यंत की ‘चाबी’ से ही भाजपा के लिए इस बार विधानसभा का ताला भी खुला, कहना गलत ना होगा कि इस बार हरियाणा के नए हीरो बने दुष्यंत चोटाला।
तेजस्वी सूर्या
इस साल देश के युवा चेहरों में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या का नाम काफी लाइमलाइट में रहा, लोकसभा चुनाव में बेंगलुरु दक्षिण सीट पर भारतीय जनता पार्टी के 28 साल के प्रत्याशी तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस महासचिव बीके हरिप्रसाद को 3,31,192 वोट से हराकर जीत दर्ज की थी, सूर्या इस लोकसभा चुनाव में भाजपा के सबसे युवा उम्मीदवार थे। वो इस लोकसभा चुनाव में जीतकर भाजपा के सबसे युवा सांसद बन गए।
मयंक अग्रवाल
क्रिकेट की दुनिया की बात करें तो इस साल टीम इंडिया को को टेस्ट क्रिकेट में एक नई सलामी जोड़ी मिली। मयंक अग्रवाल ने लगातार दो मैचों में दोहरा शतक लगाकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ा। वह सबसे कम पारियों में दो दोहरे शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने, उन्होंने 12 पारियों में ऐसा किया जबकि ब्रैडमैन ने ये कारनामा 13 पारियों में किया था।
यह भी पढ़ें : नए साल में ये देश छोड़ देगा अपना Nick Name
यह भी पढ़ें : 2019 के इतिहास में इसलिए यादगार बना रहेगा सुप्रीम कोर्ट
यह भी पढ़ें : BYE BYE 2019 : क्रिकेट कट्रोवर्सी की रही खूब चर्चा