जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली : फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ही महंगाई का तड़का लग गया है। एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ महंगा होने से एयरलाइंस अपने टिकट्स के दाम बढ़ा रही हैं। शुरुआत बजट एयरलाइन इंडिगो ने की है। इंडिगो ने आज से अपने फ्लाइट टिकट महंगे कर दिये हैं। इंडिगो ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों रूट्स पर फ्लाइट टिकट्स के दाम बढ़ाए हैं।
स्पाइसजेट भी बढ़ाएगी दाम
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो अपनी सभी उड़ानों पर 300 से 1000 रुपये तक का डिस्टेंस बेस्ड फ्यूल चार्ज लगा रही है। यह चार्ज आज से लागू हो गया है। वहीं, स्पाइसजेट ने कहा है कि वह बिना किसी डिटेल्स के फ्यूल चार्ज लगाएगी। अन्य एयरलाइन्स भी अब जल्द ही टिकटों की कीमतें बढ़ा सकती हैं। इसके पीछे वजह जेट ईंधन का महंगा होना, डॉलर में होने वाली कई ऑपरेशनल लागतों में रुपये का कमजोर होना शामिल है। इन दो वजहों से एयरलाइन्स पर कीमतें बढ़ाने का दबाव है।
दूरी के आधार पर होगा चार्ज
इंडिगो ने एक बयान में कहा, ‘इंडिगो 6 अक्टूबर, 2023 से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर ईंधन शुल्क लगा रहा है। यह निर्णय एटीएफ की कीमतों में इजाफे के बाद लिया गया है, जो पिछले तीन महीनों में लगातार बढ़ी है। एटीएफ एयरलाइन के परिचालन खर्चों के एक बड़े हिस्से के लिए जिम्मेदार होता है, जिससे किराया समायोजन आवश्यक हो जाता है। इंडिगो फ्लाइट्स की बुकिंग करने वाले यात्रियों को सेक्टर डिस्टेंस के आधार पर, प्रति सेक्टर ईंधन शुल्क देना होगा।’
ये भी पढ़ें-ED ने अब संजय सिंह के दो करीबियों को भी भेजा समन
जानें कितने रुपये तक बढ़ा किराया
इंडिगो के अनुसार, वह 500 किमी तक के सेक्टर्स के लिए 300 रुपये का ईंधन शुल्क, 501-1,000 किमी के लिए 400 रुपये, 1001-1500 किमी के लिए 550 रुपये, 1,501-2,501 किमी के लिए 650 रुपये, 2501-3500 किमी के लिए 800 रुपये, और 3501 किमी और उससे अधिक के लिए 1000 रुपये का शुल्क लेगी। एविएशन एनालिस्ट अमेया जोशी ने कहा, ‘एटीएफ की कीमतें पिछले महीने की तुलना में 5.1% बढ़ी हैं। रुपये के गिरने के चलते एयरलाइनों पर दबाव है। ईंधन शुल्क थोड़ी मदद करेगा। हालांकि, एटीएफ की कीमत में पूरी वृद्धि की भरपाई नहीं करेगा।’