न्यूज़ डेस्क
लुधियाना। होटलों में हुए सेक्स रैकेट में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि होटल पार्क ब्लू में पकड़ीं गई 15 लड़कियों में से एक HIV पॉजिटिव निकली है। वहीं एक पीलिया से पीड़ित थी। यह जानते हुए भी लड़की इस गलत धंधे में उतरी थी।
इस होटल के सगे भाई इस गंदे धंधे के पार्टनर बने हुए थे। होटल मालिक मनप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और गुरप्रीत सिंह दोनों ही बाहर से कॉल गर्ल्स बुलाते थे।
ये भी पढ़े: महिला रोजाना दिखाती थी पॉर्न फिल्म, एक दिन वो अकेले मूवी देखने बैठा तो…
किसी ने इस बार में पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल को सूचना दी थी। सभी आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। दोनों भाई लंबे समय से इस गंदे धंधे में उतरे हुए थे। वे ग्राहकों को ड्रग्स भी मुहैया कराते थे। बताते हैं कि उनसे कुछ पुलिसवाले भी जुड़े हुए थे।
ये तस्वीरें रईसजादों की ‘डर्टी पार्टी’ से जुड़ी हैं। पिछले दिनों देर रात पुलिस धड़धड़ाती हुई शहर के चार नामी होटलों में घुसी, तो वहां का मंजर देखकर उनकी भी आंखें फटी रह गईं।
ये भी पढ़े: सुंदर दिखती थी पत्नी तो पति ने उठाया ये खौफनाक कदम
कमरों में विभिन्न ब्रांड्स की इम्पोर्टेड शराब, सेक्सवर्धक दवाइयां और ड्रग्स के बीच लड़के-लड़कियां मौजमस्ती में डूबे थे। पुलिस को इन होटलों से और भी कई आपत्तिजनक सामग्रियां मिलीं।
पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि ये होटल वाले मोटी कमाई के चक्कर में सबकुछ सुविधाएं उपलब्ध कराते थे। पुलिस ने इन दौरान करीब 35 लोगों को पकड़ा। इनमें 16 लड़कियां भी थीं, जिनमें 4 विदेशी।
पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ होटलों में पार्टीज की आड़ में गलत काम चल रहा है। इसके बाद एडीसीपी (क्राइम) दयामा हरिश कुमार ओमप्रकाश की अगुवाई में एसीपी रूपिंदर कौर भट्टी की चार टीमें बनाई गईं। इनमें एसएचओ बस्ती जोधेवाल, एसएचओ थाना डिवीजन नंबर-5 सहित बड़ी संख्या में पुलिसबल शामिल था।
ये भी पढ़े: उम्मीदों को RBI का झटका, रेपो दरों में नहीं किया बदलाव
ये भी पढ़े: सीतापुर में जहरीली गैस रिसाव से सात लोगों की मौत
पुलिस की अलग-अलग टीमों ने होटल मरहबा, रॉयल गेस्ट हाउस, होटल स्टार और होटल पार्क ब्लू चेकिंग शुरू की। पुलिस की रेड पकड़ते ही जिसको जहां से रास्ता मिला..वो वहां से भागने लगा। हालांकि ऐसा संभव नहीं हो सका।
इन होटलों में छापा मारने से पहले पुलिस के सीनियर अफसरों ने पूरी प्लानिंग की थी। इसकी भनक बाहर किसी को नहीं लगने दी गई थी। छापे के दौरान ज्यादातर पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे।
हालांकि एक होटल वाले ने खुलासा किया कि उसे छापे की जानकारी पहले ही मालूम चल गई थी, इसलिए उसने अपने ग्राहकों को पहले ही होटल से हटा दिया था। होटल पार्क ब्लू में जम्मू के दो युवक ठहरे थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया। पुलिस ने होटल के CCTV कैमरे सहित तमाम चीजें जब्त की हैं। पुलिस ने होटलों को सील कर दिया है।
ये भी पढ़े: पवार पर ठाकरे मेहरबान, कौड़ियों में दी 10 करोड़ की जमीन