Friday - 25 October 2024 - 6:30 PM

युवक ने ससुराल मेंं पत्नी और ससुर की हत्या, फिर खुद को मारी गोली

जुबिली न्यूज डेस्क 

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार को तड़के एक युवक ने ससुराल मेंं पत्नी और ससुर की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी समेत अन्य पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव निवासी ओमप्रकाश की शादी कई साल पहले राठ कस्बे के पठानपुरा नई बस्ती मुहाल में अनसुइयां के साथ हुई थी। इन दोनों में आए दिन विवाद होता था। पिछले महीने पति से परेशान होकर अनसुइयां अपनी ग्यारह और सोलह साल की दो बेटियों और एक बेटे के साथ मायके चली गई थी। पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश (41) अपनी ससुराल गया था। जहां आज तड़के उसने अपनी पत्नी को घर में ही जिंदा फूंक डाला।

ससुर की भी हत्या कर दी

बीच बचाव करने आए ससुर नंदकिशोर (55) की भी हत्या कर ओमप्रकाश ने खुद को अवैध असलहे से गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इस घटना में प्राथमिक स्कूल का हेडमास्टर रतन लाल (55) भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल भेजा गया है। ये ओमप्रकाश का मित्र है। तीन लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पाते ही एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा, ए.एसपी मायाराम वर्मा मौैके पर पहुंचकर घटना की जांच की। डॉग स्क्वायड और फोरेसिंक टीम मौके पर जांच कर रही है।

सोते समय पत्नी को किया गया आग के हवाले

मृतक की बड़ी बेटी ने बताया कि कल पापा ओमप्रकाश अपने मित्र रतनलाल के साथ घर आए थे। आज तड़के तीन बजे पापा ने चारपाई पर सो रही मां को जला दिया। चीखपुकार मचने पर नाना नंदकिशोर मौके पर पहुंचे तो उन्हें जमीन पर पटक दिया और पत्थर से सिर पर वार कर दिया, जिससे मौके पर मौत हो गई। इसके बाद पापा ने भी खुद को गोली मार ली। बताया कि घटना के बाद उन्हें और भाई को भी मारने का प्रयास किया गया।

ये भी पढ़ें-सुरंग से मजदूरों को निकालने की जंग जारी, मजदूरों को कुछ मोबाइल फोन भी भेजे गए

घर में हुआ था झगड़ा

घटनास्थल पर एसपी ने जांच करने के बाद परिजनों से पूछताछ की। एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि ओमप्रकाश का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। घरेलू विवाद के कारण अनसुइयां अपनी बेटी के साथ मायके में आ गई थी। बताया कि ओमप्रकाश ने पत्नी को जला दिया। इसी बीच ससुर की हत्या कर पति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया कि शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच कराई जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com