स्पेशल डेस्क
लखनऊ। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर तमाम तहर के कयास लगाये जा रहे हैं। वरिष्ठ नेता मोलीलाल वोरा कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष होने की बात भी सामने आ चुकी है लेकिन अभी तक ये बाते केवल अफवाह साबित हुई है। इसके बाद कई नामों को लेकर चर्चा भी हो चुकी है। कांग्रेस के पास मल्लिकार्जुन खडग़े, पी चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, शीला दीक्षित, अशोक चव्हाण, कपील सिब्बल, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, नाना पटोल, प्रमोद तिवारी, राज बब्बर, सुशील कुमार शिंदे, सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज नेता हैं जिनके पास क्षमता है वो कांग्रेस पार्टी को खड़ा कर सकते हैं।
अब कांग्रेस के सूत्र बता रहे हैं कि कांग्रेस की कमान किसी युवा नेता को सौंपी जा सकती है। उनमें पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी शामिल है। दोनों का नाम तब और सुर्खियों में आया जब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरेंद्र सिहं ने भी कहा कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कोई युवा नेता हो तो ठीक रहेगा। हालांकि कांग्रेस का एक पक्ष किसी बुजुर्ग नेता के पक्ष में नजर आ रहा है।
लोगों की राय है जब तक गांधी परिवार फिर से मजबूत न हो जाये तब किसी बुजुर्ग को कमान दी जाये तो बेहतर रहेगा। दूसरी ओर कांग्रेस का युवा वर्ग पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस का अध्यक्ष बनते देखना चाहता है।
उधर कांग्रेस में इस्तीफे का दौर अब भी जारी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफे का ऐलान करते हुए ट्वीट किया, जनादेश स्वीकार करते हुए और हार की जिम्मेदारी लेते हुए मैंने राहुल गांधी को कांग्रेस महासचिव पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है. मैं उन्हें (राहुल गांधी) इस जिम्मेदारी को सौंपने के लिए और मुझे पार्टी की सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देता हूं जबकि मुम्बई से मिलिंद ने अपना पद छोड़ दिया है।