जुबिली स्पेशल डेस्क
संसद के नए भवन में विशेष सत्र के दौरान गुरुवार को लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से बसपा सांसद दानिश अली के लिए अपशब्द कहे गए, जिसे लेकर विपक्ष हमलावर है और कार्रवाई की मांग कर रहा है। इतना ही नहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी ।
उन्होंने भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी को इस तरह का व्यवहार दोबारा दोहराए जाने पर “सख्त कार्रवाई” की चेतावनी दी थे। बिधूड़ी के इस व्यवहार पर सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी खेद जताया था। इस बीच राजनीतिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अब सख्त है और पूरे मामले की जांच के आदेश दे डाले हैं।
इतना ही नहीं लोकसभा सचिवालय को दिए गए आदेश में कहा गया है कि इस मामले से जुड़े सभी तथ्यों को लोकसभा अध्यक्ष के सामने रखा जाए। इसमें वीडियो फुटेज, लोकसभा का रिकॉर्ड और लोकसभा के अन्य सदस्यों की ओर से दिए गए पत्र शामिल हैं। मामले की जांच होने के बाद इसको एथिक्स कमेटी के पास भेजा जायेगा जिसके बाद माना जा रहा है कि बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी पर कड़ा एक्शन लिया जा सकता है।
वहीं संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की गाली-गलौज पर देश की सियासत में घमासान देखने को मिल रहा है। बीजेपी सांसद बिधूड़ी पर एकतरफा कार्रवाई ना हो इसको लेकर बीजेपी के कुछ लोगों ने कमर कस ली है।
इसको लेकर लोकसभा स्पीकर को एक के बाद एक पत्र लिखकर दानिश अली के कारनामे को भी अवगतर कराया जा रहा है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बाद अब रवि किशन ने स्पीकर को पत्र लिखकर कहा है कि दानिश अली ‘सीरियल ऑफेंडर’ हैं।
स्पीकर को लिखे पत्र में रवि किशन ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले साल दिसंबर में मैं जब ‘जनसंख्या नियंत्रण’ पर निजी विधेयक पेश कर रहा था तो बीएसपी सांसद दानिश अली ने मेरे खिलाफ व्यक्तिगत टिप्ण्णी की थी और कहा था कि ये विधेयक पेश कर रहे हैं, खुद इनके 4 बच्चे हैं। रवि किशन ने कहा है कि दानिश अली की लोकसभा में टोका-टोकी करने और डिस्टर्ब करने की आदत है। बीजेपी सांसद ने स्पीकर से इस घटना की जांच की मांग भी की है।
बता दें कि इस मामले में जहां विपक्ष लगातार सख्त नजर आ रहा है और बीजेपी पर हमलावर है तो दूसरी ओर बीजेपी के कुछ लोग अपने नेता को बचाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।