जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। महोबा के एक मोहल्ले में युवती को शादी का झांसा देकर एक साल तक शारीरिक शोषण किए जाने का मामला उजागर हुआ है। शादी से इंकार करने से परेशान युवती ने सोमवार को शहर कोतवाली में युवक पर एक साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया।
युवती ने दो बार गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है। शहर के एक मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय युवती ने शहर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका दूसरे मोहल्ले के युवक से प्रेम प्रसंग हो गया।
जिसके बाद शादी का झांसा देकर युवक एक साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। आरोप लगाया कि इस दौरान उसका दो बार गर्भपात कराया गया। अब शादी करने की बात कहने पर युवक इंकार कर रहा है। जिससे वह परेशान है और न्याय के लिए इधर- उधर भटक रही है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि युवक के परिजन उस पर दबाव बना रहे हैं।
पीड़िता ने मामले की जांच कराकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है। शहर कोतवाली प्रभारी विपिन कुमार त्रिवेदी का कहना है कि मामला पुराना है। कुछ वर्ष पहले युवती की शादी छतरपुर में हुई थी।
उसके पति ने उसे छोड़ दिया था। तब से वह शहर में रह रही थी। मामले की पूरी जांच कराई जा रही है। दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।