जुबिली स्पेशल डेस्क
जब भी ट्रेन से सफर करने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले आप कन्फर्म टिकट के बारे में सोचते हैं कि ताकि आराम से यात्रा कर सके लेकिन आज के दौर ट्रेन यात्रियों की बेतहाशा बढ़ रही भीड़ ने रेलवे और सरकार दोनों की चिंता बढ़ा दिया है।
ऐसे में अब रेलवे एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा कि भारत सरकार रेलवे की मौजूदा यात्री क्षमता को 800 करोड़ से बढ़ाकर एक हजार करोड़ करना चाहती है। इसके लिए अगले 5 सालों में 3 हजार नई ट्रेनें शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है।
ट्रेन यात्रा का समय कम करना उनके मंत्रालय का एक और महत्वपूर्ण लक्ष्य है. दिल्ली के रेल भवन में मीडिया से बात करते हुए रेल मंत्री ने कहा, ‘वर्तमान में लगभग 800 करोड़ यात्री हर साल रेलवे में सफर कर रहे हैं।
चूंकि देश की जनसंख्या बढ़ रही है, इसलिए हमें अगले 4-5 सालों में इस यात्री क्षमता को बढ़ाकर एक हजार करोड़ करना होगौ। इसके लिए हमें 3 हजार अतिरिक्त ट्रेनों की जरूरत है, जो यात्रियों की इस बढ़ी हुई संख्या को पूरा करने में मदद करेंगीै।’