जुबिली न्यूज डेस्क
दुनिया जहां चांद पर पहुंच गई है वहीं आज भी कुछ लोग अंधविश्वास के चक्कर में फसे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला केरल के पतनमतिट्टा जिले के एलांदुर का है। इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है। इस वारदात को आरोपियों ने काला जादू के जरिये अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इस वजह से चढ़ाई बली
पुलिस के अनुसार बदमाशों ने पहले महिलाओं की हत्या की और फिर उनके शवों के कई टुकड़े कर उन्हें तिरुवल्ला के पास दफना दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि काले जादू के तहत महिलाओं की बलि दी गई क्योंकि आरोपियों ने आर्थिक समृद्धि के लिए पूजा की थी। इसके बाद उनके शवों के टुकड़े-टुकड़े करके दफना दिया गया।
ये भी पढ़ें-जानें कैसे दी जाएगी मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई, राजकीय सम्मान होता है ये
सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं से की दोस्ती
पुलिस ने कहा कि मोहम्मद शफी ने सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं से दोस्ती की और फिर उनका अपहरण कर लिया। ये महिलाएं 26 सितंबर से लापता हो गई थीं। मृतकों की पहचान कदवंथरा निवासी पद्मम (52) और कलाड़ी निवासी रोसिली (50) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांंच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाेयेगी.
ये भी पढ़ें-OMG ! गई थी डॉक्टर बनने लेकिन फिर एडल्ट और पॉर्न STAR…