जुबिली न्यूज डेस्क
इन दिनों ट्विटर काफी चर्चा में है। ट्विटर के ओनर बनने के बाद एलन मस्क लगातार नए बदलाव कर रहे हैं। वहीं रविवार को उन्होंने ट्विटर के नए फीचर्स को लेकर घोषणा कर दी। मस्क ने कहा कि वे ट्विटर पर जल्द ही लॉन्ग टेक्स्ट फॉर्म लाने की तैयारी में है। यानी अब ट्विटर यूजर्स को शब्द सीमा के बारे में नहीं सोचना होगा। इसके अलावा उन्होंने कुछ नए बदलावों के बारे में भी बताया।
मस्क ने ट्वीट से दी ये जानकारी
मस्क ने रविवार को एक के बाद एक ट्वीट किए। सबसे पहले ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘जल्द ही ट्वीट में अब लंबे-चौड़े टेक्स्ट अटैच करने की क्षमता जोड़ी जाएगी।’ वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि इसके बाद हर प्रकार के कंटेन्ट के लिए मोनेटाइजेशन भी शुरू किया जाएगा। मोनेटाइजेशन वाले पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किया कि ये काफी इंटरेस्टिंग होगा। मस्क ने कहा कि वे मोनेटाइजेशन को लेकर अगले दो हफ्तों में नई अपडेट देंगे।
ये भी पढ़ें-जयमाल के बाद दूल्हे की खुली पोल, फिर जो हुआ देख दंग रह गए सब
सर्च फीचर बनेगा और बेहतर
बता दे कि एलन मस्क ने अपने तीसरे ट्वीट में ट्विटर के सर्च फीचर पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘फिलहाल ट्विटर पर सर्च करना मुझे सन् 98 के इंफोसीक की याद दिलाता है। इसे और बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्च को बेहतर बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ज्यादातर यूजर्स ने उनकी इस बात पर सहमति जताई।
ये भी पढ़ें-पति ने पत्नी व भाई को घर के अंदर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, फिर…