Sunday - 3 November 2024 - 11:16 PM

‘देश में कौन दंगे करवाता है आप सबको पता है’

न्यूज डेस्क

बीते दिनों दिल्ली के जामिया में हुए बवाल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिना किसी राजनीतिक पार्टी का नाम लिए कहा कि ‘इस देश में दंगे कौन कराता है और किसके पास दंगे कराने की ताकत है, आप सबको पता है। जो विपक्ष आरोप लगा रहा है दंगे कराने का, वह जानता है कि दंगे कौन करवा रहा है।’

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में भड़की हिंसा के पीछे विपक्ष का हाथ बताया है। उन्होंने एक छोटी सी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संवाददाताओं से बातचीत में विपक्ष पर निशाना साधा।

केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी पर दंगा कराने का आरोप लगाया जा रहा है, जो निराधार है। उन्होंने कहा कि इस दंगे से उनकी पार्टी को ही नुकसान होगा। 2014 के विधानसभा चुनाव से पहले भी यही हथकंडा अपनाया था।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उनकी तरफ से रोज एक ही बयान आ रहा है कि आम आदमी पार्टी करवा रही है। अरे आप क्यों कराएगी? इससे आप को क्या फायदा है? पिछले चुनाव से पहले भी बवाना और त्रिलोकपुरी में हिंसा फैलाने की कोशिश की थी। आज भी यही कोशिशें की जा रही हैं।’

 

केजरीवाल ने दिल्ली की लोगों शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि वह अराजक तत्वों की हरकतों पर नजर रखें। इनकी हरकतों का जवाब चुनाव में दिया जाएगा। दंगों से किसे फायदा होता है, यह सबको पता है। उन्होंने कहा जिस तरह पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने सबक सिखाया, उसी तरह इस बार भी करारा जवाब देगी।

केजरीवाल ने जमिया इलाके में भड़की हिंसा में आप विधायक अमानतुल्लाह की भूमिका और एफआईआर में आप यूथ विंग के एक लीडर का नाम शामिल होने के सवाल पर कुछ हीं कहा। वह यही कहते रहे कि आप को दंगों से कोई फायदा नहीं होगा, जिसे फायदा हो सकता है, वही यह दंगा करवा रहा है।

मालूम होकि 23 अक्टूबर, 2014 को दिवाली की रात त्रिलोकपुरी में दंगा भड़क गया था। उस वक्त भी केजरीवाल ने सीधा-सीधा बीजेपी पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था, ‘बीजेपी दिल्ली में दंगे फैलाने की कोशिश कर रही है। त्रिलोकपुरी, नंदनगरी, बवाना और अब मुंडका। जनता, मीडिया, पुलिस मिलकर ही दिल्ली को बचा सकते हैं।’

यह भी पढ़ें : मैरीकॉम को क्यों देना होगा ओलम्पिक क्वालीफायर का ट्रायल

यह भी पढ़ें :  पाकिस्तान में अदालत और सेना आमने-सामने

यह भी पढ़ें :  इसे जंगल राज न कहें तो क्‍या कहें?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com