जुबिली न्यूज डेस्क
बेल्जियम का एक कबूतर अपनी कीमत की वजह से पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस कबूतर की कीमत सुनकर एक बार को आप भी चौक जायेंगे।
जी हां, बेल्जियम में दो साल की मादा कबूतर न्यू किम को रिकॉर्ड 19 लाख डॉलर में बेचा गया है।
हालांकि पहले इसे 237 डॉलर पर नीलामी के लिए रखा गया था लेकिन चीन के एक व्यक्ति ने इसे 19 लाख डॉलर में खरीद लिया।
यदि हम इस रकम को भारतीय मुद्रा में बदले तो ये रकम 14 करोड़ 15 लाख रुपये से भी ज़्यादा पड़ती है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार इस कबूतर को पालने वाले कुर्त वाउवर ने बताया कि खबर सुनकर वह और उनका परिवार हैरत में पड़ गए।
इससे पहले का रिकॉर्ड एक चार साल के नर कबूतर के नाम था जो 14 लाख डॉलर में बिका था।
यह भी पढ़ें :साल 2019 में खसरा से हुई 2 लाख से अधिक मौतें
यह भी पढ़ें : बीजेपी के पश्चिम बंगाल को गुजरात बनाने के वादे पर मचा संग्राम
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस के खिलाफ अमेरिका को मिली बड़ी कामयाबी
अरमांडो नाम के रेसिंग चैंपियन कबूतर को कबूतरों का लुईस हैमिल्टन भी कहा जाता था। उसके रिटायर होने के बाद 2019 में उसे बेचा गया।
न्यू किम ने भी 2018 में कई मुकाबले जीते जिसमें नेशनल मिडल डिस्टेंस रेस भी शामिल है। इसके बाद से न्यू किम भी रिटायर हो गई है।
दरअसल पिछले कुछ सालों में चीन में कबूतरों की रेस काफी लोकप्रिय हो रही है।
जिस तरह अरमांडो को खरीदने के लिए बोली लगी थी उसी तरह न्यू किम को खरीदने के लिए दो चीनी खरीददार एक से बढ़कर एक बोलियां लगा रहे थे।
यह भी पढ़ें : बिहार में इन चुनौतियों से कैसे निपटेगी बीजेपी
यह भी पढ़ें : ये रिपोर्ट सामने आने के बाद बढ़ सकती है कांग्रेस के कई नेताओं की मुश्किलें
जानकारों के मुताबिक रेसिंग कबूतर 10 साल की उम्र होने तक बच्चे पैदा कर सकते हैं। ऐसा लगता है कि न्यू किम को भी उसके नए मालिक प्रजनन के लिए इस्तेमाल करेंगे।
नीलामी संस्था पीपा के सीईओ निकोलास ने के अनुसार, “ये रिकॉर्ड कीमत अविश्वसनीय है क्योंकि ये एक मादा कबूतर है। अक्सर, नर कबूतर की कीमत ज्यादा होती है क्योंकि वो ज्यादा बच्चे पैदा कर सकता है।”
निकोलास ने बताया कि बेल्जियम में लगभग 20 हजार कबूतर पालक रहते हैं।
यह भी पढ़ें : फेसबुक पर करते हैं चैटिंग तो पढ़ ले ये खबर
यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव में कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन पर मची रार