जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ में कई मशहूर शिव मंदिर हैं, इस बार महाशिवरात्रि पर लखनऊ के सभी शिव मंदिर सज कर तैयार हो चुके हैं.जहां की अलग-अलग मान्यता है. इन मंदिरों में महा शिवरात्रि के मौके पर हर साल भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. इस बार 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर आप कई मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं. इस साल शनिवार को महा शिवरात्रि का पर्व है, इस वजह से यह भक्तों के लिए और भी खास है.
बुद्धेश्वर महादेव मंदिर
महाशिवरात्रि पर यह मंदिर रात 12 बजे से खुल जाएगा और पूरे दिन यहां पर भक्त दर्शन पूजन कर सकते हैं. सिर्फ आरती और श्रृंगार के लिए सुबह 11:30 बजे से लेकर करीब दोपहर एक बजे तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. यहां पर आपको दर्शन करने के लिए जाना है, तो आप किसी भी तरह के ड्रेस कोड में जा सकते हैं. कोई भी रोक नहीं होगी. मंदिर के बाहर ही आपको बेलपत्र, गंगाजल, मिठाई और सभी तरह के फूल के साथ ही दूध भी आसानी से मिल जाएगा. यह मंदिर बुद्धेश्वर इलाके में स्थित है.
मनकामेश्वर मंदिर
मनकामेश्वर मंदिर बेहद प्राचीन मंदिर है. यह मंदिर भी महाशिवरात्रि पर पूरा दिन खुला रहेगा. यहां पर भी आपको भोलेनाथ के शृंगार और उनकी पूजा-अर्चना का सारा सामान मंदिर के बाहर मिल जाएगा. हालांकि इस मंदिर में अगर आपको शिवलिंग के करीब जाकर जल चढ़ाना है, तो पुरुषों को धोती कुर्ता और महिलाओं को साड़ी में ही जाना अनिवार्य होगा. यह मंदिर लखनऊ विश्वविद्यालय के ठीक पीछे जाने वाले रास्ते पर है.
कोतवालेश्वर महादेव
यह मंदिर चौक चौराहे के करीब है और चौक कोतवाली के बिल्कुल बगल में है. यहां पूरा दिन लोग दर्शन पूजन कर सकते हैं. मंदिर किसी भी वक्त बंद नहीं किया जाएगा. सुबह 5 बजे और रात में 8 बजे आरती होगी. बाबा का श्रृंगार की आरती के बाद ही की जाएगी. इसमें भी लोग शामिल हो सकते हैं. इस मंदिर में कोई भी ड्रेस कोड लागू नहीं है.
श्री महाकाल मंदिर
यह मंदिर लखनऊ के राजेंद्र नगर इलाके में स्थित है. प्राचीन मंदिर है उज्जैन के महाकाल की तर्ज पर यहां पर भस्म आरती सुबह 4 बजे होगी. 5 बजे से महाशिवरात्रि पर भक्तों के लिए मंदिर खोल दिया जाएगा. दिन के साथ रात के 12 बजे मंदिर खुला रहेगा. इस दौरान कुछ भक्तों ने रुद्राभिषेक के लिए एडवांस बुकिंग भी करा रखी है. यहां पर भी कोई ड्रेस कोड लागू नहीं है.
द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर
द्वादश ज्योतिर्लिंग लखनऊ की प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. यहां पर महादेव के द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन एक ही छत के नीचे करने का मौका भक्तों को मिलता है.
ये भी पढ़ें-ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में PM मोदी ने क्या कहा ? देखें-Video
इस मंदिर के कपाट भी सुबह 5 बजे खुल जाएंगे और पूरा दिन आप यहां पर पूजा अर्चना कर सकते हैं. इस मंदिर की खासियत यह है कि आपको शिवलिंग के करीब ही शुद्ध जल शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें-भारत में 1 राज्य ऐसा भी, जहां लागू नहीं आयकर कानून, कितनी भी हो कमाई, नहीं देना पड़ता टैक्स