जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले कुछ दिनों में कश्मीर घाटी में आतंकवादी घटनाओं में काफी इजाफा हो गया है। आतंकियों के निशाने पर अल्पसंख्यक हिंदू और सिख समुदाय के लोग हैं।
बीते कुछ दिनों में इन लोगों के मारे जाने की कई घटनाएं सामने आई हैं। अल्पसंख्यक समुदाय के ऊपर हो रहे हमले को लेकर शिवसेना ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, ‘तुम्हें हिंदुत्व पर गर्व लेकिन अपनों को बचा नहीं पा रहे।’
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखे एक लेख में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी केंद्र शासित प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय की रक्षा में विफल रही है।
यह भी पढ़ें : एनसीबी के रेड को मंत्री ने बताया फर्जी, कहा-पकड़े गए 11 पर 3 को किसके कहने…
यह भी पढ़ें : लखीमपुर हिंसा : क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए मुख्य संदिग्ध आशीष मिश्रा
इसके साथ ही शिवसेना ने यह भी कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता और प्रवक्ता हर जगह दिखते हैं लेकिन जम्मू कश्मीर में नहीं दिखते हैं। कश्मीर एक बार फिर से हिंसा के मुहाने पर खड़ा है।
लेख में लिखा है, केंद्र सरकार ने दावा किया था कि नोटबंदी आतंकवाद को रोकने में कारगर होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
इसके अलावा लेख में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे कश्मीर घाटी में हिंसा पर अंकुश नहीं लगा और वहां हताहतों की संख्या में कमी नहीं आई।
लेख में आगे कहा गया है, बीजेपी ने कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों की वापसी को लेकर बड़ा हंगामा किया लेकिन आतंकी हमलों के बढऩे के बाद वे फिर से घाटी छोड़ कर जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले करीब एक सप्ताह के दौरान आतंकवादियों ने घाटी में सात लोगों की हत्या कर दी, जिसमें चार अल्पसंख्यक समुदाय से थे।
यह भी पढ़ें : तिकुनिया में होगा किसानों का बड़ा आंदोलन
यह भी पढ़ें : यूपी में किसकी बनेगी सरकार, जानिए क्या कहता है यह सर्वे?
बीते गुरुवार को आतंकवादियों ने ईदगाह इलाके में स्थित एक स्कूल में घुसकर स्कूल के प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और टीचर दीपक चंद की हत्या कर दी थी। इससे पहले आतंकियों ने श्रीनगर के इकबाल पार्क स्थित बिंदरू मेडिकल के मालिक माखन लाल बिंदरू की हत्या की थी।
बिंदरू की हत्या के दिन ही आतंकवादियों ने लाल बाजार इलाके में वीरेंद्र पासवान की हत्या कर दी। वीरेंद्र पासवान बिहार के भागलपुर के रहने वाले थे और गोलगप्पे बेचा करते थे।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर में 24 घंटे में ऐसे बदला तेजी से घटनाक्रम
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही हत्याओं को लेकर शनिवार को दिल्ली में एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी शामिल होंगे।
इसके अलावा इसमें खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। इस मीटिंग में एनएसए अजीत डोभाल के भी उपस्थित रहने की उम्मीद है।