Thursday - 31 October 2024 - 11:15 PM

IPL 2023 के New Rules को आप भी जान लीजिये

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने में अब बेहद कम दिन रह गए है। इस बार आईपीएल खास है क्योंकि आईपीएल अपने पुराने फॉर्मेट पर लौट आया है। यानी सात मुकाबले अब घरेलू मैदान पर खेले जायेगे। कोरोना काल में ये संभव नहीं हो पाया था लेकिन आईपीएल को रास्ता साफ हो गया है।

ऐसे में लीग में भाग लेने वाली सभी टीमों ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। हालांकि कुछ खिलाड़ी अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही सीरीज खेल रहे हैं। जैसे ही सीरीज खत्म होगी सभी खिलाड़ी अपनी टीम से जुड़ जायेगे।

आईपीएल का 16वां सीजन अब तक सबसे मजेदार फॉर्मेट होने जा रहा है क्योंकि सभी आईपीएल सीजन से काफी अलग होने वाला है। नये नियमों की वजह से पूरा आईपीएल इस बार बदला हुआ नजर आयेंगा। आईपीएल के फॉर्मेट से लेकर डीआरएस सिस्टम तक सभी चीजों में बदलाव देखने को मिलेगा। इसलिए जुबिली पोस्ट आपको आईपीएल के नये रूप से रूबबरू कराने जा रहा है।

Here’s the list of all the teams and their respective captains participating in IPL 2023. Photograph:(Twitter)

आईपीएल 2023 का फॉर्मेट

  • आईपीएल में 10 टीम अपना जलवा दिखाती नज़र आयेगी। इन टीमों को 2 ग्रुप्स में बाटा गया है।
  • ग्रुप्स को बनाने के लिए एक रैंडम ड्रा का यूज़ लिया गया था इसके बात तय किया गया कि दोनों ग्रुप्स में कौनसी
  • टीम किस टीम के खिलाफ एक बार खेलेगी और किसके खिलाफ दो बार।
  • ग्रुप स्टेज के दौरान हर टीम को अपने ग्र्रुप में अन्य चार टीमों से मुकाबला दो बार करना होगा। इसमें एक घर और एक बाहर खेलकर।
  • दूसरे ग्रुप में चार टीमों को एक-एक बार, और बाकी बची टीम के साथ 2 मैच खेलेगी। इस तरह से देखा जाये तो हर टीम को 14 मुकाबलें खेलने को मिलेगे।
  • आईपीएल अंक तालिका में बदलाव देखने को मिलेगा इस बार जीतने वाली टीम को 2 पॉइंट्स मिलेंगे जबकि पराजित टीम को कोई अंक नहीं दिया जायेगा,अगर मैच ड्रॉ या बिना नतीजे वाला होता है, दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा।
  • प्लेऑफ ग्रुप के मैच पुराने फॉर्मेट पर होंगे जैसे पहले होते थे।

आईपीएल 2023 के नए नियम

  • बीसीसीआई ने इस बार के आईपीएल सीजन में इंपैक्ट प्लेयर का एक नया और बड़ा मजेदार नियम बनाया है. इस नियम से किसी टीम की हार और जीत पर बड़ा फर्क पड़ सकता है।
  • इस नए नियम के तहत टॉस के वक्त टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन के साथ-साथ 4 वैकल्पिक खिलाड़ियों के नाम भी देने होंगे।
  • कप्तान मैच के दौरान उन 4 खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर कप्तान 4 वैकल्पिक खिलाड़ियों में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन के किसी एक खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकता है.।
  • वहीं अगर कोई रिप्लेस किया गया है तो वो खिलाड़ी किसी भी रूप में दोबारा मैच के इंट्री नहीं दी जायेगी। इतना ही नहीं रिप्लेस प्लेयर को वैकल्पिक फिल्डर के तौर पर भी मैच में मौका नहीं दिया जा सकता है।
    इसके आलावा इम्पैक्ट प्लेयर कैप्टन के रोल में नजर नहीं आ सकता है.
  • अच्छी बात ये हैं कि इम्पैक्ट प्लेयर रिटायर हर्ट हो चुके खिलाड़ी की जगह पर बल्लेबाजी कर सकता है।
  • दोनों टीम हर मैच में एक इम्पैक्ट प्लेयर का प्रयोग कर सकती है ।
  • अगर टीम में 4 विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं तो इम्पैक्ट प्लेयर विदेशी नहीं होगा।
  • आईपीएल 2023 की हर एक पारी में दो डीआरएस होंगे.
  • आईपीएल में खिलाड़ी वाइड और नो-बॉल के लिए भी रिव्यू ले सकेंगे.
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com