जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में सीएमओ का तबादला किया, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने अचानक कुछ घंटे के अंदर थोक में किए गए तबादले का आदेश वापस ले लिया।
शाम को शासन ने 19 सीएमओ और 22 अस्पतालों के सीएमएस का ट्रान्सफर किया था। बताया जा रहा है कि बड़े पैमाने पर किये गए तबादले में खामी के चलते ये तबादले वापस लिए गए है।
ये भी पढ़े: यूपी : स्वास्थ्य विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 19 जिलों के सीएमओ बदले गए
शासन ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग में थोक में तबादले कर दिए। 19 जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और 22 अस्पतालों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों का भी तबादला किया गया। इसके कुछ ही देर बार तबादलों का आदेश वापस ले लिया गया।
कारण बताया गया कि आज से ही संचारी रोग अभियान शुरू किया गया और आज ही स्वास्थ्य अधिकारियों के तबादले कर दिए, ऐसे में संचारी रोग अभियान कैसा पूरा होगा। अभियान पूरा करने के लिए तबादले रोक दिए गए।
ताबदलों में दो मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को अस्पताल से हटाकर जिले के स्वास्थ्य विभाग की कमान दी गई थी। इसके अलावा आठ वरिष्ठ परामर्शदाता भी सीएमओ बनाए गए थे। चार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (एसीएमओ) को सीएमओ बनाए गए।
एक जिला क्षय रोग अधिकारी भी सीएमओ बनने में कामयाब रहे थे। स्वास्थ्य महानिदेशालय में तैनात तीन संयुक्त निदेशक भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पद पाने में सफल रहे थे।