- केशव प्रसाद मौर्य, बेबी रानी मौर्य और ब्रजेश पाठक के डिप्टी सीएम बनने के चर्चा है
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी राज एक बार फिर स्थापित होने जा रहा है। यूपी विधान सभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाली बीजेपी एक बार फिर सूबे में फिर से अपनी सरकार बनाने जा रही है।
जानकारी मिल रही है कि योगी सरकार में इस बार 3 डिप्टी सीएम बनाने की तैयारी है। योगी की नई टीम में कई नये चेहरों को मौका दिया जा सकता है।
बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार योगी की नई टीम में कौन-कौन चेहरा होगा ये अब तय हो गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को शाम 4 बजे होगा।
यह भी पढ़ें : चीन और नेपाल सीमा पर होने वाले हैं यह अहम बदलाव
यह भी पढ़ें : सैफई में होली पर जमा हुआ मुलायम सिंह का कुनबा
ये शपथ ग्रहण समारोह के लिए इकाना स्टेडियम में तैयारियां की जा रही हैं। योगी 2.0 मंत्रिमंडल में तीन उप मुख्यमंत्री के साथ- साथ करीब 4 दर्जन मंत्रियों (कैबिनेट, स्वतंत्र दर्जा प्राप्त और राज्यमंत्री) को शपथ दिलायी जा सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है जबकि सुरेश खन्ना विधानसभा अध्यक्ष बनना तय लग रहा है।
योगी की नई ऐसी हो सकती है
केशव प्रसाद मौर्य, बेबी रानी मौर्य और ब्रजेश पाठक के डिप्टी सीएम बनने की बात सामने आ रही है जबकि दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, जय प्रताप सिंह, गोपाल टंडन, सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा, सूर्यप्रताप शाही, बिपिन वर्मा, संदीप सिंह, धर्मपाल लोधी, भूपेंद्र चौधरी, असीम अरुण, राजेश्वर सिंह, रमापति शास्त्री, सतीश महाना के मंत्री बनाने की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें : लुभावने वादे कर मुकर जाने वाले नेताओं को सज़ा नहीं दे सकता कोर्ट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते
इसके अलावा गठबंधन के साथी आशीष पटेल (अपना दल) और संजय निषाद (निषाद पार्टी) के भी मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं मोहसिन रजा, तेजपाल नागर, वीरेंद्र सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, राजेश चौधरी, योगेश धामा, जीएस धर्मेश, अजित पाल त्यागी भी मंत्री बनने की दौड़ में शामिल है।