जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में नारों को लेकर सियासत थमने का नाम नही ले रही हैं. इस बीच योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह एक ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर विवाद हो गया है. सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर चर्चाओं के बीच मंत्री महोदय ने एक कार्यक्रम में नया नारा दिया और मंच से आह्वान किया कि “हिंदुस्तान में रहना है तो राधे राधे कहना है.”
मयंकेश्वर शरण सिंह योगी सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री हैं. हाल ही में वो अमेठी के तिलोई में सार्वजनिक राम कथा के कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसमें उन्होंने मंच से ये नारा लगाया. इस दौरान रामकथा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, जिसके बाद मयंकेश्वर शरण ने मंच से नारा लगाया और कहा कि “हिंदुस्तान में रहना है तो राधे राधे कहना है.”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मंत्री मयंकेश्वर शरण का ये बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे लेकर विवाद भी शुरू हो गए हैं. मंत्री जी जब ये नारा लगा रहे थे तो उनके बेटे भी स्टेज पर मौजूद थे. मयंकेश्वर अक्सर अपने इस तरह के बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इससे पहले भी वो 2022 विधानसभा चुनाव में भी इस तरीके का विवादित बयान दे चुके हैं.
बताया जा रहा है राज्यमंत्री ने यहां नौ दिन की रामकथा पाठ का आयोजन किया था. ये रामकथा 30 नवंबर को समाप्त हुई. बताया जा रहा है कि ये वीडियो उसी वक्त हैं. मंत्री जी ने पहले ख़ुद राधे-राधे कहा. इसके बाद उन्होंने पूरे जोश के साथ नारा लगाया कि हिन्दुस्तान में रहना है तो.. जिसके बाद सामने वाले लोगों ने नारा लगाया कि राधे-राधे कहना है. इसके बाद उन्होंने तीन-चार बार इस नारे को दोहराया और अंत में जय श्री राम कहकर अपनी बात खत्म की.