जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिए। सत्ता संभालने के बाद उन्होंने नई कैबिनेट की बैठक में कई ऐलान किया ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई कैबिनेट के पहले फैसले के बारे में जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ गरीब लोगों को अगले तीन महीनों तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा।
योगी की इस योजना (केंद्र सरकार के प्रावधानों के ऊपर और आगे जाकर) ने हाल के चुनावों में भाजपा सरकार की सबसे दमदार उपलब्धियों में से एक मानी गई है। आकड़े के मुताबिक इस योजना ने लगभग 15 करोड़ लाभार्थियों में, यह योजना राज्य की 60% से अधिक आबादी को कवर करती है। हालाँकि पहले कहा जा रहा था कि ये योजना चुनाव बाद ख़त्म हो सकती है लेकिन योगी सरकार ने दूसरी बार सत्ता में लौटने पर इसे जारी रखने का फैसला किया है। वैसे, इस योजना को तीन माह आगे बढ़ाने की वजह से राज्य के खजाने पर करीब 3,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा।
मुख्यमंत्री ने कल कहा, ”आज मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि अगले 3 महीने के लिए मुफ्त राशन योजना को फिर से हम लागू करेंगे। इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा। ”योगी ने कहा कि ये योजना मार्च 2022 में खत्म होने वाली थी, जिसे तीन महीने के लिए बढ़ाने का फैसला कैबिनेट ने लिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके अंतर्गत यूपी के 15 करोड़ लोगों को खाद्यान्न मुहैया कराया जाता है।
यह भी पढ़ें : मैं, आदित्यनाथ योगी, ईश्वर की शपथ लेता हूं कि…और फिर से UP में योगी राज
यह भी पढ़ें : भाजपा मंत्री का दावा-सभी मुस्लिम और ईसाई एक दिन संघ के हो जाएंगे साथ
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में इमरान सरकार पर अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई टली
सीएम योगी ने कल कहा, ”इसके तहत हर परिवार को 5 किलो खाद्यान्न प्राप्त होता है। राज्य सरकार ने प्रत्येक परिवार को 1 किलो दाल, 1 किलो रिफाइंड तेल और 1 किलो आयोडाइज्ड नमक उपलब्ध कराया था। साथ ही अंत्योदय परिवारों को 1 किलो चीनी भी उपलब्ध कराया था। अब इस योजना को अगले तीन महीनों के लिए बढ़ाने का फ़ैसला कैबिनेट ने लिया है।”