Saturday - 2 November 2024 - 9:39 AM

आगरा में ट्रंप का स्वागत करेंगे योगी ! 

  • खेरिया एयरपोर्ट पर करेंगे रिसीव, ट्रंप को दिखायेंगे ताज  
जुबिली न्यूज डेस्क 
विश्वप्रसिद्ध ताजमहल के प्रति दीवानगी आम सैलानियों में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के नामी लोगों में भी रही है। इसी माह ताजमहल के प्रति दीवानगी रखने वालों की फेहरिस्त में तब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम भी जुड़ जाएगा, जब वह 24 फरवरी को आगरा में धवल संगमरमर के बने ताजमहल को देखेंगे।
ट्रंप आगरा आने और ताजमहल को देखने वाले दूसरे अमेरिकी राष्ट्राध्यक्ष हैं। बीस साल पूर्व अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने ताजमहल का दीदार किया था। तब सूबे के तत्कालीन सीएम रामप्रकाश गुप्ता ने बिल क्लिंटन का स्वागत आगरा में किया था। और अब सूबे के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप 24 अगस्त को अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ अहमदाबाद से सीधे आगरा आएंगे। आगरा में वह 45 मिनट से लेकर एक घंटे तक ताजमहल में रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही उन्हें ताजमहल का दीदार कराने ले जायेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 18 फरवरी को सीएम आगरा भी जा सकते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप के आगमन को मुख्यमंत्री बहुत महत्वपूर्ण मान रहें है, जिसके चलते शनिवार को सीएम ने डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए।
ट्रंप से पहले 22 मार्च 2000 को पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन अपनी बेटी के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे। तब सुरक्षा के इंतजामों के तहत पूरे शहर में आवाजाही रोक दी गई थी। और  ताजमहल को देखने के बाद बिल क्लिंटन ने ताज की तारीफ़ करते हुए लिखा था कि “आज मुझे एहसास हुआ कि इस दुनिया में दो तरह के लोग हैं।
एक वो जिन्होनें ताज देखा है और दूसरे वो जिन्होंने ताज नहीं देखा। इस दुनिया में ताज से खूबसूरत इमारतें हो सकती हैं  लेकिन उनमें से कोई ताज नहीं।” बिल क्लिंटन के बाद वर्ष 2015 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल संग आगरा आने वाले थे, 27 जनवरी को उनके आगरा दौरे के सभी प्रबंध हो गए थे, लेकिन अचानक ही उनके आगरा आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया और मिशेल ओबामा की ताज देखने की इच्छा तब पूरी नही हो सकी थी।

 यह भी पढ़ें :उद्धव का फैसला, एक मई से शुरु होगी एनपीआर प्रक्रिया

आगरा के सीनियर प्रशासनिक अफसरों के अनुसार, बीते दो दशक में 23 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष ताजमहल को देखने आ चुकें हैं। फ़्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी तो दो बार ताज महल देखने आये हैं। सरकोजी पहली बार 26 जनवरी 2008 को ताज देखने आये थे। फिर उसी साल दिसंबर में वह अपनी पत्नी कार्ला ब्रूनी के साथ ताजमहल को देखें पहुंचे थे।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो फरवरी 2018 में अपने परिवार सहित भारत की यात्रा पर आए। फ्रांस ने राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों मार्च 2018 में अपनी पत्नी ब्रिगिट के साथ ताजमहल देखेने आये थे।
बेल्जियम के राजा रानी किंग फिलिप और क्वीन मथिल्डे नवंबर 2017 में ताजमहल पहुंचे थे, इस दंपति ने एक सप्ताह की भारत यात्रा की शुरुआत यहीं से की थी।रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन साल 2000 में अपनी पत्नी लुडमीला के साथ ताजमहल पहुंचे थे।
पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अपनी पत्नी सेहबा के साथ जुलाई 2001 में ताजमहल देखने गये थे। ताजमहल देखने के बाद वे अहमदाबाद के साबरमती आश्रम और अमृतसर के स्वर्ण मंदिर भी गए थे।
यह ताज का सौन्दर्य है जो नेता हो या अभिनेता, विदेश से जब भी कोई बड़ी हस्ती भारत आती है, तो ताजमहल देखने जरूर जाती है। और इसी क्रम में अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी ताज का दीदार करने पहुँच रहें है और आगरा में उनका स्वागत खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com