Friday - 25 October 2024 - 4:43 PM

योगी नए साल पर यूपी के किसानों को देंगे बड़ा तोहफा

जुबिली न्यूज ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2021 के शुभारम्भ से पहले प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए ऐलान किया है कि वे साल के पहले हफ्ते में ही ‘किसान कल्याण मिशन’ योजना की शुरुआत करेंगे।

उन्होंने कहा कि किसानों की समृद्धि सरकार की प्राथमिकता में है और इसको ध्यान में रखते हुए हम ये योजना लाने जा रहे हैं जिससे किसानों की खुशहाली में और भी इजाफा होगा।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों की सुख-समृद्धि की मंगल कामना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को देश का एक विकसित और अग्रणी राज्य बनाने के लिए गंभीरता से काम कर रही है।

ये भी पढ़े: शिक्षा मंत्री ने किया CBSE Exam Date का ऐलान, जानिए कब से होगी परीक्षा

ये भी पढ़े: नए साल पर EPF के 6 करोड़ खाताधारकों को मिली ये खुशखबरी

शुभकामना संदेश के साथ ही मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया है कि नए साल में प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के सरकार के प्रयासों को और गति मिलेगी।

ये भी पढ़े: रिलायंस जियो का नए साल का तोहफा, 1 जनवरी से काॅल फ्री

ये भी पढ़े: यूपी कैडर के 23 IPS को मिला प्रमोशन का तोहफा

उन्होंने कहा कि राज्य की प्रगति के लिए अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इससे प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरंतर बेहतर हो रहा है। राज्य सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं तथा नौजवानों की प्रगति और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के उद्देश्य से ‘मिशन शक्ति अभियान’ संचालित किया जा रहा है। रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण तथा अप्रेन्टिसशिप के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार तथा स्वरोजगार के विशेष अवसर सृजित करने के लिए ‘मिशन रोजगार अभियान’ क्रियान्वित किया जा रहा है।

किसान कल्याण तथा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के उद्देश्य से जनवरी 2021 के प्रथम सप्ताह में ‘किसान कल्याण मिशन’ का शुभारम्भ किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने नववर्ष के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करने की अपील की है।

ये भी पढ़े: कोरोना के नए स्ट्रेन ने बढ़ाई चिंता, दो जनवरी से वैक्सीन का होगा ड्राई रन

ये भी पढ़े: शराब के है शौकीन तो जान ले ये जरुरी बात

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com