जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ । दिल्ली की सियासत में आम आदमी पार्टी अब बड़ा नाम है। दिल्ली में दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने वाले आम आदमी पार्टी अब देश के अन्य राज्यों में अपनी सरकार चाहती है।
इसके लिए उसने तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि पंजाब में उसकी कोशिशें उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है लेकिन उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए उसने यहां पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी है।
इसी के तहत आम आदमी पार्टी ने यूपी में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है लेकिन सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी को लेकर लोगों की अलग राय देखने को मिल रही है।
दरअसल लोग उनका विरोध भी अब खूब कर रहे हैं। ट्विटर इंडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का दबदबा देखने को मिल रहा है। ट्विटर इंडिया पर हैशटैग #UPKiShaanYogiJi टॉप-1 पर ट्रेंड करता रहा…
आम आदमी पार्टी ने यूपी में चुनाव लड़ने का ऐलान किया तो योगी सरकार के कई मंत्रियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है।
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज किया है और कहा है कि अब यूपी की जनता ही नहीं, दिल्ली की जनता में भी वह बेनकाब हो चुके हैं। पूर्वांचलियों पर आपने जो टिप्पणी की थी, उसके लिए आपने अभी तक माफी भी नहीं मांगी है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि दो करोड़ की आबादी वाली दिल्ली संभल नहीं रही, वहीं 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश को संभालने की बात करने वाली पार्टी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है।
यह भी पढ़ें : कार से सफ़र करेंगे सीएम योगी तो उड़ेंगे लापरवाह अधिकारियों के होश
यह भी पढ़ें : किसान आन्दोलन पर अखिलेश की दो टूक : बीजेपी की आँखों में चुभने लगा है अन्नदाता
यह भी पढ़ें : फाइजर और बायोनटेक के बाद इस कम्पनी पर भी साइबर अटैक
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए
उधर सोशल मीडिया पर योगी आदित्यानाथ का दबदबा देखने को मिल रहा है। योगी आदित्यानाथ यूपी में नहीं अन्य राज्यों में लोकप्रिय होते नजर आ रहे हैं।
बिहार से लेकर हैदराबाद तक योगी का प्रभाव देखने को मिल रहा है। ट्विटर इंडिया पर मंगलवार को योगी की एक बार फिर धमक देखने को मिली। आज सुबह से शुरू हुई बयानबाजी के बाद ट्विटर इंडिया पर हैशटैग #UPKiShaanYogiJi टॉप-1 पर राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेंड करता रहा.
आम आदमी पार्टी और योगी सरकार के बीच मंगलवार को जु़बानी जंग देखने को मिली लेकिन ट्वीटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जलवा देखने को मिला है और उनके समर्थन में 50 हजार से अधिक ट्वीट देखने को मिले हैं।