जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी विधानसभा में आज शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को करारा जवाब दिया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सपा प्रमुख ने उमेश पाल हत्याकांड का मुद्दा उठाया। जिसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने करारा हमला किया।
सीएम योगी ने कहा कि इन गुंडों और माफियाओं को पाला किसने? उमेश पाल के परिवार ने जिस अतीक अहमद के ऊपर आरोप लगाया है, उसे पाला पोसा किसने? उस माफिया के खिलाफ हमने कार्रवाई की। क्या यह सच नहीं है कि उस माफिया को समाजवादी पार्टी ने ही एमएलए और एमपी बनाया। ये लोग चोरी और सीनाजोरी कर रहे है।
मुख्यमंत्री ने कहा प्रयागराज की घटना पर सरकार ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर कार्य हो रहा है। लेकिन जिस अपराधियों द्वारा घटना हुई, क्या वो सपा द्वारा नहीं पोषित किया गया? क्या उसे सपा द्वारा सांसद नहीं बनाया गया? उस अतीक अहमद को सपा द्वारा पोषित किया गया।
ये भी पढ़ें-आज बिहार बनेगा सियासी लड़ाई का रणक्षेत्र, शाह और नीतीश आमने सामने
इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि हम माफियाओं के खिलाफ, उन्हें मिट्टी में मिला देंगे। उन्होंने कहा कि सपा ने ही अतीक अहमद को सपा ने ही प्रश्रय दिया है। हम किसी भी माफिया को नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा माफियाओं की पोषक है। वो आज प्रदेश से भगोड़ा है। वो माफिया इन्हीं की पार्टी से एमपी-एमएलए बना.. माफिया कोई भी हो, उनको मिट्टी में मिलाने का काम हमारी सरकार करेगी।
ये भी पढ़ें-अब भारतीय सेना में अंग्रेजों के जमाने का रिवाज खत्म, जानें कौनसा