जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आज़म खां इन दिनों गंभीर रूप से बीमार हैं और लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उधर रामपुर में उनकी मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी का गेट तोड़ने का आदेश हो चुका है. कहा जा रहा है कि यूनीवर्सिटी का गेट सड़क का अतिक्रमण करके बनाया गया है.
दो साल पहले एसडीएम सदर के पास इस गेट को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी. एसडीएम को बताया गया कि यह गेट पीडब्ल्यूडी की सड़क पर अतिक्रमण करके बनाया गया है. शिकायतकर्ता आकाश सक्सेना ने बताया कि जिस ज़मीन पर गेट बना है वहां की सड़क पीडब्ल्यूडी ने 13 करोड़ रुपये खर्च करके बनाई थी.
यह भी पढ़ें : वो जीते जी एक तो नहीं हो पाए मगर ऐसी बारात भी न निकलेगी
यह भी पढ़ें : मौलाना कल्बे जवाद ने DGP के बयान को बताया अबूबक्र बगदादी का बयान
यह भी पढ़ें : मोहर्रम को लेकर आया एडमिनिस्ट्रेशन का पॉलिटिकल बयान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इसे मैंने आखिर लिख क्यों दिया?
जांच के बाद एसडीएम ने गेट तोड़े जाने का आदेश दे दिया था. आज़म खां ने इस आदेश के खिलाफ जिला कोर्ट में अपील की, जिस पर दो साल तक चली सुनवाई के बाद जिला कोर्ट ने आज़म खां की अपील को खारिज कर दिया. जिला कोर्ट ने एसडीएम के आदेश को बरकरार रखा है. कोर्ट ने जल्द से जल्द गेट हटाने को कहा है.