स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कोरोना वायरस का कहर अब भी जारी है। भारत में कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा है लेकिन कोरोना वायरस के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं। महाराष्ट्र व केरल के बाद यूपी में सबसे ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में है। ऐसे में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सख्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर कहा है कि पूरे प्रदेश में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो।
उधर कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात का कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें 400 के करीब लोग शामिल हुए थे।
तेलंगाना के छह लोगों की मौत के बाद अभी तक 24 लोग कोविड-19 के पॉजिटिव पाए गए हैं। तबलीगी जमात के आयोजित हुए एक बड़े धार्मिक कार्यक्रम से पूरे देश में हड़कम्प मच गया है।
ऐसे में राज्य सरकारें ऐसे ही लोगों की खोज रही है जो तबलीगी जमात के कार्यक्रम का हिस्सा थे जबकि मरकज से लौटे जमातियों की बिजनौर में तलाश की गई और 8 धर्म प्रचारक क्वारनटीन करने की सूचना है।
इस बीच योगी आदित्यानाथ ने मंगलवार ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह से कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इतना ही नहीं तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की तलाश यूपी सरकार ने तेज कर दी है। योगी ने आदेश दिया है कि वे जहां मिले उन्हें तत्काल क्वारंटाइन किया जाए।
तेलंगाना के छह लोगों की मौत के बाद अभी तक 24 लोग कोविड-19 के पॉजिटिव पाए गए हैं , इसके बाद योगी ने बीच में आगरा व मेरठ का दौरा रद्द कर दिया है और अधिकारियों के साथ बैठक कर मौजूदा हालात पर बात की है। बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार टूट रहा है। इतन ही नहीं कोरोना वायरस से अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है।