जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। राम नगरी अयोध्या आज पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रही है। दरअसल अरसे से जिस घड़ी का लोगों का इंतजार था आखिरकार वो घड़ी बुधवार को आ गई। जी हम बात कर रहे राम मंदिर की।
अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का शानदार आगाज हुआ है। भूमि पूजन में पीएम मोदी के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत मौजूद थे।
इतना ही नहीं पिछले काफी दिनों से राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारी चल रही थी। भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद योगी ने एक चैनल से बातचीत में मस्जिद निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है।
यह भी पढ़ें : 5 अगस्त अब राममंदिर संघर्ष यात्रा की अंतिम तारीख
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : ‘विशेष दर्जा’ हटने का एक साल
यह भी पढ़ें : कौन हैं राहुल मोदी ?
उन्होंने कहा कि अयोध्या में मस्जिद शिलान्यास कहा कि मुझे कोई बुलाएगा नहीं, न जाऊंगा। हालांकि योगी ने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरा जो काम है वो काम मैं करूंगा।
मैं अपने कार्य को हमेशा कर्तव्य और धर्म मानकर चलता हूं। मैं जानता हूं कि मुझे कोई बुलाएगा नहीं इसलिए मैं जाऊंगा भी नहीं। करीब 492 साल के इंतजार के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी गई है।