स्पेशल डेस्क
आगरा। मायावती पर किसी का सगा नहीं है, ये कहना है योगी सरकार के मंत्री जीएस धर्मेश का। उन्होंने मायावती पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि मायावती किसी की सगी नहीं है।
उन्होंने लोकसभा चुनाव का उदारहण देते हुए बताया कि कैसा मायावती ने अपने मतलब के लिए सपा से हाथ मिलाया था। इतना ही नहीं प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री जी एस धर्मेश कांशीराम के ”संदिग्ध हालात” में हुए निधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी मौत की जांच सीबसीआई से करायी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में वह सूबे के मुखिया योगी से मिलकर बात भी करेंगे। उन्होंने कहा कि मायावती ने सपा से गठबंधन कर उसको वोट नहीं दिला सकती लेकिन सपा के वोट पर बैंक पर अपना कब्जा जमाते हुए दस सीटें हासिल कर सपा से किनारा कर लिया।