न्यूज़ डेस्क
महिलाओं के सम्मान और बराबरी का दर्जा दिलाने की बात करने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता पिछले काफी समय से महिला से जुड़े अपराधों को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। रेप के आरोप में जेल में बंद बीजेपी से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बात की जाए या फिर छात्रा के साथ अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आए चिन्मयानंद की, बीजेपी के चाल, चरित्र और चेहरे पर सवाल खड़ा होना शुरू हो गया है।
इस क्रम में एक और बीजेपी के नेता पर उनकी ही पत्नी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। ये बीजेपी नेता कोई साधारण नेता नहीं हैं बल्कि योगी सरकार में मंत्री हैं और अपने बयानों के लिए अक्सर अखबरों की सुर्खियां बनते रहते हैं।
दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री बाबूराम निषाद पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा है, यह आरोप उनकी पत्नी नीतू ने लगाया है। बाबूराम की पत्नी ने आरोप लगाया है कि मंत्री 14 साल से उन्हें प्रताड़ित कर रहे है। उन्होंने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वीडियो में उन्होंने अपनी हत्या की आशंका जाहिर की है।
जानकारी के मुताबिक, मामला राजेंद्र नगर थाना छेत्र के नाका इलाके का है। यहां हमीरपुर से दर्जा प्राप्त मंत्री बाबूराम की पत्नी नीतू ने उनपर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाये है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि अफसर मंत्री को बचाने में लगे हुए है। नीतू निषाद को डर है कि कही उनकी हत्या न करवा दी जाये इसके लिए उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है।
बता दें कि बाबूराम निषाद उत्तर प्रदेश पिछड़ा वित्त विकास निगम के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री है। इससे पहले वो कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को लेकर चर्चा में रहे थे। उन्होंने कहा था कि ओम प्रकाश राजभर मोदी व योगी के खिलाफ बोलकर फेमस होना चाहते है। इसीलिए वो उल्टा सीधे बयानबाजी करते है।