जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस वक्त काफी एक्टिव है और उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा कर रहे हैं। इसी सिलसिले में योगी कल शाम को दिल्ली पहुंच गए है।
उन्होंने सबसे पहले जेपी नड्डा से मुलाकात की जबकि इसके बाद पीएम मोदी से भी खास मुलाकात की है और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की है।
जानकारी मिल रही है कि बैठक में सालों से अटके शिक्षक भर्ती के मामले को चर्चा की गई है।
बता दें कि 69,000 शिक्षक भर्ती फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में है। बताया जा रहा है कि इसका हल जल्द निकालने के लिए चर्चा की गई है। बता दें कि यूपी में नौ विधान सभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
इसको लेकर यूपी की सियासत में इस वक्त घमासान मचा हुआ है। पोस्टर वार चल रहा है।
हाल के दिनों में दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर तीखे हमले करने के लिए पोस्टरों का सहारा लिया।
भाजपा और सपा के नेताओं के साथ उनके समर्थकों ने अपने-अपने तरीके से मुद्दों को पोस्टरों के माध्यम से जनता तक पहुंचाने की कोशिश की है।
ये पोस्टर वॉर सामाजिक मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं, जिससे जनता के बीच चर्चाएं और बहस बढ़ गई हैं।अभी हाल में संपन्न हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी ने अनवरत तीसरी बार फतह हासिल की। चुनाव प्रचार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनता से संवाद काफी कारगर साबित हुआ। हरियाणा के बाद अब अपने उत्तर प्रदेश में भी योगी आदित्यनाथ मतदाताओं से संवाद स्थापित करने उतरेंगे। उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव है।