जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि अन्य राज्यों में काफी फेमस है। मौजूदा वक्त में 30 प्रदेशों में चुनी हुई सरकारें चल रही है लेकिन हाल में एक सर्वे से पता चला है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे अच्छे सीएम के तौर पर काम कर रहे हैं और वो लोगों की पहली पसंद बने हुए है।
सर्वे के मुताबिक 39.1 प्रतिशत लोगों ने योगी आदित्यनाथ को बेस्ट परफॉर्मिंग सीएम के रूप में चुना है। इंडिया टुडे और सी वोटर के हाल ही में किए गए सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ कि बेस्ट सीएम चुनने के मामले लोगों की पहली योगी आदित्यनाथ है। सर्वे के मुताबिक 39.1 प्रतिशत लोगों ने योगी आदित्यनाथ को बेस्ट परफॉर्मिंग सीएम के रूप में चुना है।
वहीं केजरीवाल को लोग पसंद करते हैं लेकिन वो योगी आदित्यनाथ के बाद दूसरे नंबर आते हैं। 16 प्रतिशत लोगों ने अरविंद केजरीवाल को अपनी पसंद बनाया है जबकि 7.3 प्रतिशत लोगों की पसंद ममता बनर्जी, बेस्ट परफॉर्मिंग सीएम की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
सीएम योगी की लोकप्रियता सिर्फ अच्छे कामों की वजह से बढ़ी है। पिछले साल अगस्त की तुलना में अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता में 6 प्रतिशत की गिरावट आई है।
अगस्त 2022 में केजरीवाल 22 प्रतिशत लोगों की पसंद थे। ममता बनर्जी की लोकप्रियता में भी पिछले साल से 1 फीसदी की गिरावट आई है। मीडिया रिपोट्र्स में बताया गया है कि इस सर्वे में 1,40,917 लोगों ने अपनी राय रखी है।
बता दें की सीएम योगी लगातार फेमस हो रहे हैं। पिछले साल हुए विधान सभा चुनाव में जनता ने उनको भारी मतों से जीताया था और बीजेपी ने उनके चेहरे पर चुनाव जीत दर्ज की थी।
अगर देखा जाये तो बीजेपी में भले ही कई नेता हो लेकिन योगी पीएम मोदी के बाद लोगों की पहली पसंद योगी है ये कहना गलत नहीं होगा। एनडीए और बीजेपी अगले साल होने लोक सभा चुनाव के लिए अभी से रणनीति बना रही है ताकि वो जीतकर एक बार फिर अपनी सरकार बना सके।