जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी की योगी सरकार ने इस बार होली पर प्रदेशवासियों को खास तोहफा दिया है. सरकार ने ऐलान किया है कि इस बार होली पर 36 घंटे तक एक मिनट की भी बिजली कटौती नहीं होगी. राज्य के हर कोने में अनवरत बिजली आपूर्ति जारी रहेगी. घोषणा में कहा गया है कि 7 मार्च से 9 मार्च तक पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बिजली कटौती न करने को लेकर निर्देश भी जारी कर दिए हैं. इसमें कहा गया है कि 7 से 9 मार्च तक पूरे प्रदेश में एक मिनट की भी बिजली कटौती नहीं की जाएगी. अगर किसी क्षेत्र में बिजली कटौती होती है तो इसकी शिकायत भी कॉरपोरेशन के पोर्टल और टोल फ्री नंबर पर की जा सकती है. बिजली कटौती न करने के फैसलों से यूपी की जनता में खुशी की लहर है. उनका कहना है कि इस बार दिन में होली के रंग चढ़ेंगे तो रात दिवाली की तरह जगमगाएगी.
कब से कब तक मिलेगी बिजली
UPPCL के अध्यक्ष एम देवराज ने बताया कि सभी अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार, होली के त्योहार पर 7 मार्च की शाम 6 बजे से लेकर 9 मार्च की सुबह 7 बजे तक एक मिनट के लिए भी बिजली कटौती नहीं की जाएगी. यह अवधि पूरे प्रदेश के लिए लागू होगी और कहीं भी बिजली कटौती होने पर उसकी शिकायत भी की जा सकेगी.
ये भी पढ़ें-स्टालिन की रैली में दिखी विपक्षी एकता…कांग्रेस ने तोड़ी PM पद पर चुप्पी
डिस्कॉम को निर्देश और टोल फ्री नंबर जारी
देवराज का कहना है कि इस बारे में सभी प्रबंध निदेशकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और उनसे अपने डिस्कॉम पर निर्बाध बिजली आपूर्ति जारी रखने को कहा गया है. इसके अलावा किसी तरह की कोताही बरते जाने पर उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1912 पर इसकी शिकायत भी कर सकेंगे. त्योहारों के दौरान बिजली कटौती की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं.होली के मौके पर पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-पूर्वोत्तर के तीन स्टेट में किसका होगा राजतिलक…कुछ घंटों में होगा साफ