जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना को काबू करने के लिए योगी सरकार लगातार कोशिशों में लगी हुई है। अब सरकार ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाते हुए एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को कैबिनेट की बैठक में कोरोना कफ्र्यू को एक हफ्ते बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही मजदूरों-ठेलेवालों को हजार रुपये महीना देने का ऐलान भी सरकार ने किया है। लॉकडाउन में 24 मई की सुबह सात बजे तक पाबंदियां जारी रहेंगी।
हालांकि जरूरी सेवाओं को पहले की तरह छूट मिलती रहेगी। कैबिनेट बैठक में कुछ और अहम फैसले लिए गए है। इनमें यूपी ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन योजना 2021 को भी मंजूरी दी गई है। योगी सरकार ने श्रमिकों, ठेलेवाले, खोमचे वालों को 1000 रुपये महीना भत्ता और तीन महीने का राशन देने का बड़ा ऐलान किया है।
योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल बैठक में गरीबों को एक हजार रुपया महीना भत्ता तथा मुफ्त में राशन देने के साथ ही 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को नि: शुल्क वैक्सीन लगवाने पर मुहर लगी। इसके साथ ही संक्रमण बढऩे के दौरान कम्युनिटी किचन का संचालन भी होगा और संक्रमित परिवारों का ध्यान रखते हुए 20 मई से माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग में ऑनलाइन शिक्षण पर भी विचार किया जाएगा।