Wednesday - 30 October 2024 - 10:07 PM

काशी को कोरोना से बचाने के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। तेजी से बढ़ रहे कोरोना पाॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए कमिश्नर और डीएम ने लोगों से इस समय वाराणसी की यात्रा से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यदि कोई जरूरी कार्य न हो तो आसपास के जनपदों से लोग वाराणसी न आएं और अपने घरों पर ही रहें।

वाराणसी के धार्मिक स्थलों के दर्शन और गंगा में आस्था की डुबकी लगाने सारनाथ समेत कई दार्शनिक स्थलों को देखने के लिए रोज़ाना हज़ारो की संख्या में दुनिया भर से लोग काशी आते है। इसके अलावा वाराणसी पूर्वांचल का व्यावसायिक केंद्र भी माना जाता है।

ये भी पढ़े: कोविड विस्फोटक के बाद प्रियंका ने यूपी सरकार पर साधा निशाना

ये भी पढ़े: 4 नई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट शुरू, रेमडेसिविर की पूरी व्यवस्था: शिवराज

लेकिन काशी में कोरोना के बढ़ते हुए मामलो को देखते हुए प्रशासन ने वाराणसी आने वालो के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में दर्शन के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव अनिवार्य कर दिया है। जबकि वाराणसी में रुकने के लिए भी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट की व्यवस्था लागू की है।

ये भी पढ़े: विराट कोहली नहीं ये खिलाड़ी बना नंबर-1

ये भी पढ़े: मायावती की गरीबों- जरूरमंदों के लिए अनोखी मांग

वाराणसी में कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने एडवाइजरी जारी किया है। देश- विदेश से वाराणसी आने का कार्यक्रम बनाने वाले सभी व्यक्तियों और यात्रियों से अपील की गयी है कि वाराणसी में कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

संक्रमण को रोकने के लिए अप्रैल तक वाराणसी न आये तो अच्छा होगा। प्रशासन ने आस -पास के जिलों से भी लोगो के वाराणसी न आने की अपील की हैं।

जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी सूचित किया जाता है कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दिनांक 14 अप्रैल से प्रवेश के लिए कोविड नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट आवश्यक कर दी गई है, इसके बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बाहरी प्रदेशों से आने वाले यात्रियों को शहर में ठहरने के लिए भी शीघ्र कोविड नेगेटिव रिपोर्ट की व्यवस्था लागू की जाएगी।

ये भी पढ़े: क्या खत्‍म घोषित किया जा सकता है कुंभ

ये भी पढ़े: CBSC एग्जाम कैंसल होने पर सोनू सूद ने क्या कहा?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com