Saturday - 2 November 2024 - 12:19 PM

योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में राशन की दुकानों पर मिलेंगी ये 35 चीजें

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आम जनता को बड़ी राहत देते हुए एक अहम फैसला किया है. अब यूपी में उचित दर की सरकारी राशन की दुकानों पर 35 जनउपयोगी वस्तुएं मिलेंगी. इस संबंध में सरकार की तरफ से बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया.

कहा जा रहा है कि इस फैसले से जहां आम लोगों को दैनिक दिनचर्या की वस्तुएं एक ही दुकान पर उपलब्ध होगी, वहीं इससे राशन की दुकान चलाने वालों के आय में भी वृद्धि होगी.

जानें क्या-क्या मिलेगा समान

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सरकारी राशन की दुकानों पर गेहूं, चावल और चीनी के साथ ही गुड़, घी, नमकीन, पैक सूखे मेवे, पैक्ड मिठाई, दूध पाउडर, बच्चों के कपड़े (होजरी), राजमा, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, शीशा, झाड़ू, पोछा, ताला, रेनकोट बिकेगा. साथ ही वॉल हैंगर, डिटर्जेंट पाउडर, बर्तन धोने वाला बार, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दीवार घड़ी, माचिस, नायलॉन, जूट की रस्सी, प्लास्टिक का पाइप (पानी वाला), प्लास्टिक की बाल्टी, मग और छन्नी की बिक्री भी उचित दर पर होगी.

बेबी केयर उत्पाद भी मिलेगा

इसके अलावा हैंडवॉश, बाथरूम क्लीनर और बेबी केयर उत्पाद जैसे डायपर, बेबी साबुन, मसाज तेल, वाइप्स और बॉडी लोशन भी मिलेंगे. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ये सामान उन मुख्य मार्गों पर बनी राशन की दुकानों पर मिलेंगे, जहां से भारी वाहनों का आवागमन हो सके. साथ ही सामानों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जाएगी. खाद्य व रसद विभाग की तरफ से इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com