जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मदरसों को लेकर सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. मदरसों में तैनात शिक्षकों का ब्यौरा अब मनवा संपदा पोर्टल पर फीड कराया जाएगा. सरकार के इस फैसले से एक तरफ प्रदेश के सभी 560 अनुदानित मदरसों में तैनात नौ हज़ार शिक्षकों का ब्यौरा एक क्लिक में देखा जा सकेगा तो दूसरी तरफ मदरसों में होने वाला शिक्षकों का फर्जीवाड़ा पूरी तरह से बंद हो जायेगा.
जानकारी के अनुसार मदरसा शिक्षकों का डाटा फीड होने के बाद सरकार मदरसा शिक्षकों के लिए बहुत जल्दी तबादला नीति भी तैयार करवा सकती है. इस नीति से न सिर्फ पारदर्शिता आयेगी बल्कि मदरसा शिक्षा में भी सुधार आने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मदरसा शिक्षकों के विवरण को ऑनलाइन करने का फैसला इसलिए भी किया क्योंकि पिछले काफी समय से यह इल्जाम लग रहा था कि एक-एक शिक्षक कई-कई मदरसों में एक साथ काम कर रहे हैं. विवरण ऑनलाइन बन जायेगा तो पूरी व्यवस्था पारदर्शी बन जायेगी.
यह भी पढ़ें : किसान आन्दोलन : बेचैन क्यों है गर्म कमरों में सोती सरकार
यह भी पढ़ें : आठवें दौर की तल्ख़ बातचीत के बाद किसान और सरकार बगैर खाना खाए वापस लौटे
यह भी पढ़ें : खामोश! गैंगरेप ही तो हुआ है, ये रूटीन है रूटीन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इकाना से सीमान्त गांधी तक जारी है अटल सियासत
कई बार मदरसा प्रबंधक मान्यता लेने के लिए दूसरे मदरसों के शिक्षकों को अपने यहाँ दिखा देते हैं. ऐसे प्रबंधकों पर यह नयी व्यवस्था लगाम लगाने में कारगर साबित होगी. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़ देश में सबसे ज्यादा मदरसे उत्तर प्रदेश में हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी अनुदानित मदरसों में धार्मिक शिक्षा के साथ ही एनसीईआरटी पाठ्यक्रम अपनाने को कहा है.