जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से बिजली उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त बिजली बिल बकाया जमा समाधान योजना शुरू की गई है. इससे उन्हें काफी फायदा होने की बात कही जा रही है. योजना की शुरुआत 15 दिसंबर से होने वाली है.
इसके अंतर्गत अकेले अमेठी की तिलोई डिवीजन में ही 80,000 उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी. पहले चरण में 15 से 31 दिसंबर तक 100 प्रतिशत और दूसरे चरण में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक 75 प्रतिशत छूट मिलेगी. तीसरे चरण में 15 से 31 जनवरी तक मामूली छूट रहेगी.
एक मुश्त बकाया बिल भुगतान योजना के लाभ को हर उपभोक्ता तक पहुंचाने के लिए तिलोई डिवीजन में कई टीमें बनाई गई हैं. उन्होंने बताया, “पहले चरण में जिनका बिजली का बिल 5,000 रुपये से कम है अगर वे एकमुश्त जमा करते हैं तो 100 प्रतिशत ब्याज में छूट मिलेगी. वहीं, जिनका बिल 5,000 से ऊपर है, उनको 70 प्रतिशत छूट मिलेगी. यह योजना सभी घरेलू, वाणिज्यिक और निजी संस्थान के उपभोक्ताओं के लिए है.”
ये भी पढ़ें-आडवाणी की तबीयत फिर बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती
उन्होंने बताया, “बाहर के उपभोक्ता जो काउंटर पर नहीं पहुंच सकते हैं, उनके लिए कैंप लगा है. वहां पर वे अपना पंजीकरण करा सकते हैं. अगर वहां पर वे नहीं पहुंच सकते हैं तो हमारी वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकरण कराने के लिए उनको अपने बकाए धन की 30 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी. लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.”