जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए योगी सरकार ने यूपी के 4 जिलों में सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों और ऑफिस में 50% लोगों की उपस्थिति का आदेश दिया है।
ये भी पढ़े: मायावती राज में हुआ था बड़ा घोटाला ,अब चार बड़े अफसर नपे
ये भी पढ़े: प्राकृतिक अजूबों को भी नष्ट कर सकता है जलवायु परिवर्तन
जनपद लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर नगर के सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में एक दिन में 50 प्रतिशत कर्मी ही आएं, इस सम्बन्ध में रोस्टर बनाकर व्यवस्था लागू की जाए: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 9, 2021
उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद अब ऑफिस में 50% लोग ही काम कर सकेंगे। योगी आदित्यनाथ ऑफिस की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था बनाई जाए जिसके तहत जनपद लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर नगर के सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में एक दिन में 50% कर्मी ही आएं।
ये भी पढ़े: यादों के आईने में लखनऊ का वो रेस्तरां जहां कभी जुटते थे दिग्गज