जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब पूरी तरह से एक्शन में नजर आ रही है। दरअसल योगी सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। इस अभियान के तहत अब सरकार के मंत्रियों के साथ-साथ अफसरों को भी अपनी प्रापर्टी का पूरा ब्यौरा देना होगा।
इसके लिए सरकार ने एक ‘स्पैरो पोर्टल’ तैयार किया है। मंत्रियों के साथ सरकार ने पीसीएस अधिकारियों के लिए भी हर साल अपने बंगला, गाड़ी, ज्?वेलरी, बैंक बैलेंस, प्?लॉट सहित पूरी सम्पत्ति का ब्योरा जरूरी होगा। इसके लिए एनआईसी के जरिए ‘स्?पैरो-यूपी’ पोर्टल बनकर तैयार हो गया जिसपर सभी का पूरा ब्यौर देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : बीटेक करने के बाद उसने छेड़ दिया साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उसके कत्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया
पोर्टल पर 1 जनवरी से 21 जनवरी के बीच अपनी सम्पत्ति का ऑनलाइन ब्योरा देना होगा। पोर्टल का लॉग इन और पासवर्ड पीसीएस अधिकारियों दे दिया गया है। यूपी के अफसरों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि (एसीआर) भी अब ऑनलाइन करने दिया जायेगा। बता दें कि आईएएस अधिकारियों के लिए अपनी सम्पत्ति का ब्?योरा देना पहले से अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें : जातीय जनगणना को लेकर बिहार में क्या बन रहा प्लान?
यह भी पढ़ें : कई साल बाद अचानक से बिहार विधानसभा में नज़र आये लालू प्रसाद यादव
यूपी सरकार ने ये भी कहा है कि हर पीसीएस अधिकारी को हर साल 1 से 21 जनवरी के बीच अपनी सम्?पत्ति का हिसाब देना होगा। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनपर सख्त एक्शन लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें : सीएम के इस फरमान से बिहार का बढ़ा सियासी पारा, आखिर क्या करने जा रहे नीतीश?
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल