जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में नौकरी का इंतजार कर रही महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. यूपी परिवहन निगम में जल्द ही बड़े स्तर पर महिलाओं की भर्ती की तैयारी हो रही है. जिसके तहत संविदा पर पांच हजार महिलाओं की परिचालक पद के लिए भर्ती होगी. अच्छी बात ये हैं कि इन महिलाओं को उनके गृह जिले में ही तैनात किया जाएगा. जिससे उन्हें अपने परिवार को भी छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा.
6 फरवरी से शुरू हो रहे रोजगार मेले में इससे संबंधित और ज्यादा जानकारी और आवेदन भी मिलने शुरू हो जाएंगे. परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि महिलाओँ की संविदा पर भर्ती के लिए उनका उत्तर प्रदेश ग्रामीण अजीविका मिशन एवं यूपी कोशल विकास मिशन का सदस्या होना जरूरी है. इसके साथ ही एनसीसी में बी सर्टिफिकेट पाने वाली महिलाएं, एनएसएस और भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार व राष्ट्रपति पुरस्कार का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
भर्ती की योग्यता इंटरमीडिएट और कंप्यूटर में सीसीसी प्रमाण पत्र रखी गई है. महिलाओं को 12वीं में मिले अंकों के आधार पर मेरिट तय करते हुए सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा जाएगा. जिन महिलाओं के पास एनसीसी प्रमाण पत्र, एनएसएस, राष्ट्रपति या राज्य पुरस्कार के प्रमाण हैं उन्हें पाँच प्रतिशत अधिक वेटेज दिया जाएगा.
रोजगार मेले से कर सकते हैं आवेदन
यूपी के कई जिलों में आने वाले छह फऱवरी को रोजगार मेले आयोजित किए जाएं. जिसमें इस भर्ती को लेकर और ज्यादा जानकारी ली जा सकती है. इसके साथ ही इसके लिए आवेदन भी इन्हीं रोज़गार मेलों से हासिल किए जा सकते हैं. ये मेले यूपी के नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर में छह फरवरी को होंगे.
ये भी पढ़ें-पुतिन क्यों डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा कर रहे हैं ?
जबकि गाजियाबाद, अलीगढ़ बरेली, अयोध्या और वाराणसी में 17 फरवरी, मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन और आजमगढ़ में 20 फरवरी और सहारनपुर, झांसी, कानपुर, बांदा और चित्रकूट में 4 मार्च को आयोजित होंगे. परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.upsrtc.com से इसे लेकर ज्यादा जानकारी ली जा सकती है. इस वेबसाइट पर आवेदन का लिंक भी उपलब्ध है जहां से आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं.