जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने इस मौके पर कोरोना काल में मृत पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
इस बारे में सरकार ने सूचना विभाग से मृत पत्रकार का ब्यौरा जुटाने के आदेश दिए है। पत्रकारों ने इसके लिए सीएम को धन्यवाद दिया है। बता दें कि इससे पहले पत्रकारों और उनके परिवारों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा कर चुकी है।
ये भी पढ़े:कोरोना कर्फ्यू में ढील दे सकती है योगी सरकार, एलान जल्द
ये भी पढ़े: जानिए ‘मन की बात’ में क्या बोले PM मोदी
वहीं अब कोरोना में जान गवा चुके पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता भी देने का ऐलान किया है। कोरोना काल में रिपोर्टिंग के दौरान बहुत से पत्रकारों की मौत हो चुकी है। कुछ परिवार तो ऐसे है जिनके पास अब कोई कमाने वाला नहीं बचा है ऐसे में सरकार की यह मदद उनके लिए काफी मददगार साबित होगी।
ये भी पढ़े:देश में 3 हफ्तों में आधे हुए कोरोना के नए मामले
ये भी पढ़े: ब्रिटिश PM बोरिस जॉन्सन ने 23 साल छोटी कैरी साइमंड्स से की गुपचुप शादी