Monday - 28 October 2024 - 8:41 PM

स्कूली बच्चो को यूनीफार्म व स्कूली बैग के लिए नगद भुगतान करेगी योगी सरकार

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चो के लिए एक बड़ा फैसला किया है. उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पहली से आठवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चो को यूनीफार्म, स्वेटर, जूता, मोजा और स्कूल बैग खरीदने के लिए उनके अभिभावकों के खातों में ग्यारह सौ रुपये ट्रांसफर करेगी. उत्तर प्रदेश के 1.6 करोड़ बच्चो को सरकार ने 1800 करोड़ रुपये भेजने का फैसला किया है.

बेसिक शिक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश सरकार को यह प्रस्ताव भेजा था कि पहली से आठवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चो को दो जोड़ी यूनीफ़ार्म के लिए 600 रुपये, स्वेटर के लिए 200 रुपये, जूते मोज़े के लिए 125 रुपये और स्कूल बैग के लिए 175 रुपये की राशि दी जाए. बेसिक शिक्षा विभाग ने यह प्रस्ताव इसलिए दिया था क्योंकि सरकार बच्चो को यूनीफार्म और अन्य चीज़ें उपलब्ध भी कराती थी और उनकी गुणवत्ता पर सवाल भी उठते थे. माँ-बाप के खाते में पैसा आ जाएगा तो वह खुद इन चीज़ों को देख परखकर खरीदेंगे.

यह भी पढ़ें : … तो लालू यादव लौट रहे हैं पटना

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में अब छूने से फैल रहा है कोरोना

यह भी पढ़ें : रूस में कोरोना ने की ज़बरदस्त वापसी, एक दिन में 1064 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी

बच्चो को दी जाने वाली यूनीफार्म, स्वेटर और जूतों की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. इनकी खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे हैं. यही वजह है कि सरकार ने तय किया है कि वह माँ-बाप को इनके लिए धन उपलब्ध करा देंगे. इससे न तो भ्रष्टाचार का इल्जाम आएगा और न ही गुणवत्ता पर ही सवाल उठेंगे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com