जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कोरोना महामारी को मात देने के लिए टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट का फार्मूला अपनाने का फैसला किया है. इसके लिए सरकार ने तय किया है कि पहली जून से पूरे प्रदेश में मुफ्त वैक्सीनेशन का अभियान शुरू किया जायेगा. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि सूबे के सभी 75 जिलों में टीकाकरण अभियान पूरे जोरशोर से शुरू किया जायेगा.
राजधानी लखनऊ के छोटे इमामबाड़े का आज जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश ने दौरा किया. छोटे इमामबाड़े में भी वैक्सीनेशन कैम्प लगाने की योजना है. सरकार ने तय किया है कि बुज़ुर्ग लोगों को टीकाकरण कैम्प तक लाने के लिए बसों का इंतजाम किया जाएगा, कोशिश की जायेगी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगा दी जाए.
यह भी पढ़ें : कंधा देना तो छोड़िये लोग तो चिता के फूल चुनने भी नहीं आये
यह भी पढ़ें : क्या कोरोना के ज़रिये सर कलम करने का कत्लखाना खुल गया है ?
यह भी पढ़ें : हड़ताल की तो बिना वारंट गिरफ्तार हो सकेंगे यूपी के राज्य कर्मचारी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नदियों में लाशें नहीं हमारी गैरत बही है
राहत की बात यह है कि उत्तर प्रदेश का रिकवरी रेट राष्ट्रीय रिकवरी रेट से बेहतर है. राष्ट्रीय स्तर पर जहाँ रिकवरी रेट 90.01 फीसदी है वहीं उत्तर प्रदेश का रिकवरी रेट 95.4 फीसदी है. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सिर्फ 2402 नये मामले ही सामने आये. सरकार वैक्सीनेशन पर इतना ज्यादा फोकस इसीलिये कर रही है क्योंकि कोरोना से बचाव का यही सबसे कारगर उपाय है.