जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. देश के सबसे बड़े बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज दसवीं और बारहवीं परीक्षा के नतीजे घोषित किये. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने इस मौके पर घोषणा की कि राज्य सरकार अपने टापर्स का सम्मान करेगी. उन्होंने बताया कि सरकार दसवीं और बारहवीं के टापर्स को लैपटॉप के साथ –साथ एक-एक लाख रुपये भे देगी. इसके अलावा प्रदेश में सबसे ज्यादा नम्बर लाने वाले 20 टापर्स के घर तक सरकार पक्की सड़क भी बनवायेगी.
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में इस साल भी लड़कियों के मुकाबले लड़कियां ही आगे रही हैं. दसवीं कक्षा में बागपत की रिया जैन 96.67 फीसदी नम्बरों के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर रही हैं. 95.83 फीसदी नम्बरों के साथ अभिमन्यु वर्मा दसवीं कक्षा में दूसरे नम्बर पर रहे. 95.33 फीसदी अंकों के साथ योगेश प्रताप सिंह और राजेन्द्र प्रताप सिंह संयुक्त रूप से तीसरे नम्बर पर रहे.
यह भी पढ़ें : अगर आपका पीएनबी में खाता है तो यह खबर आपके लिए है
यह भी पढ़ें : मानवाधिकार के मर्म और दर्शन के पुरोधा थे चितरंजन सिंह
यह भी पढ़ें : नागरिक सुरक्षा : रिश्वत मामले की जांच शुरू, IG ने तलब किये सभी कर्मचारी
यह भी पढ़ें : भारत-नेपाल विवाद : दस गज के लिए है लड़ाई
इंटरमीडिएट में 97 फीसदी अंकों के साथ अनुराग मालिक प्रदेश में पहले नम्बर पर रहे. 96 फीसदी अंकों के साथ प्रयागराज के प्रांजल सिंह दूसरे और 94.80 फीसदी अंकों के साथ उत्कर्ष शुक्ला तीसरे स्थान पर रहे.