न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं को नए वर्ष का तोहफा दिया है। इसके तहत अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम अनुसूचित जाति के आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को ‘व्यवसाय संवाददाता’ बनाने जा रहा है।
निगम के अध्यक्ष डाॅ. लालजी प्रसाद निर्मल ने नए साल में शुरू की जा रही नई योजना के लिए इस जाति के बेरोजगार युवाओं से आगे आने की अपील की है।
ये भी पढ़े: तो क्या पीएफआई आतंकी संगठन है
डाॅ. निर्मल ने कहा कि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के आर्थिक उत्थान के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इस योजना के तहत नववर्ष में प्रदेश के 500 युवा बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।
यह योजना अगले वित्तीय वर्ष में सभी जिलों में लागू कर दी जाएगी। एमएस एक्ट 2013 के तहत चिन्हित स्वच्छकार एवं उनके आश्रितों में से 100 लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।
डाॅ. निर्मल ने पूरे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से उद्योग धंधे लगाने और रोजगार शुरू करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि इस योजना में व्यवसाय संवाददाता को कम्प्यूटर, हार्डवेयर-साफ्टवेयर, एक फिंगर प्रिंट मशीन, स्वैपिंग मशीन और इनवर्टर खरीदने के लिए ब्याजमुक्त आर्थिक मदद दी जायेगी।
ये भी पढ़े: अंगीठी ने ली पिता और नवजात पुत्री की जान, दम घुटने से हुई मौत
व्यवसाय संवाददाता राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकृत एजेंट के रूप में कार्य करेंगे। इसके लिए संबंधित बैंक द्वारा व्यवसाय संवाददाता से 15 हजार रुपये की धनराशि सिक्योरिटी के रूप में जमा करायी जाएगी।
जमा धनराशि की सीमा के भीतर व्यवसाय संवाददाता राष्ट्रीयकृत बैंकों में बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, नामांकन कार्ड, आईडी कार्ड, पैसा जमा करने-निकालने, ऑनलाइन धनराशि हस्तांतरित करने आदि की बैंकिंग सुविधा ग्राहकों को दे सकेंगे।
व्यवसाय संवाददाताओं को केन्द्र और राज्य सरकार की अनेक योजनाओं की जानकारी होगी। इसके लिए इन्हें प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। अनुसूचित जाति की समस्त योजनाओं की जानकारी होने से व्यवसाय संवाददाता दलित मित्र की भूमिका में मददगार साबित होंगे।
ये भी पढ़े: इंडोनेशिया में नए साल का जश्न गम में तब्दील, बाढ़ से भारी तबाही