जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है। ऐसे में योगी सरकार ने चुनाव से पूर्व प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है।
बताया जा रहा है कि योगी सरकार बंपर भर्तियां निकालने जा रही है। सरकार से मिली जानकारी के अनुसार 33700 पदों पर नौकरी मिलने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) अगले 8 महीनों में 33,700 पदों पर भर्तियां करेगा। इसके साथ ही यूपीएसएसएससी ने भर्तियों को लेकर कैलेंडर जारी कर दिया है।
इस कैलेंडर पर गौर करे तो इसमें कहा गया है कि नई भर्ती 29,932 पदों पर होगी जबकि 3,768 पदों पर पुरानी भर्ती होने की बात कही गई है। इस साल के नवम्बर में प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
यह भी पढ़ें :यूपी चुनाव के लिए ओवैसी ने अखिलेश के सामने क्या शर्त रखी?
यह भी पढ़ें : बड़े अदब से : अथ कुर्सी कथा
सरकार के अनुसार अगर सबकुछ ठीक रहा तो चुनाव से पहले कई लोगों को रोजगार मिला जायेगा। सरकार के अनुसार मार्च तक सभी नियुक्ति पूरी करने की कोशिश की जायेगी।
यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद ने पूछा सवाल-सरकार के प्रवक्ता बताएं कहां गए 300 करोड़ रुपए?
यह भी पढ़ें : कोरोना : सितंबर तक आ सकती है बच्चों की वैक्सीन
सरकारी नौकरी को लेकर आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने इसपर अपनी हामी भर दी है और मंजूरी भी दे डाली है। इसके बाद सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने इस संबंध में पूरा कैलेंंडर भी जारकी कर दिया है। इसमें देखा जा सकता है कि
पीईटी की परीक्षा 20 अगस्त को होगी।
परीक्षा का नाम पदों की संख्या प्रस्तावित महीना
- राजस्व लेखपाल 7882 (नवंबर 2021)
- स्वास्थ्य कार्यकर्ता 9212(नवंबर 2021)
- कृषि प्राविधिक, गन्ना पर्यवेक्षक 2500( फरवरी 2022)
- कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक (2000 मार्च 2022)
- प्रयोगशाला व एक्स रे प्राविधिज्ञ (1200 मार्च 2022)
यह भी पढ़ें : शिल्पा ने पति को बताया बेगुनाह, कहा-पोर्न प्रोडक्शन में…
यह भी पढ़ें : क्या बसपा भी हिन्दुत्व के रास्ते पर आ गई है?